SBI, HDFC, ICICI, Axis Bank: आइये जानते हैं कौनसा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता पर्सनल लोन

नई दिल्ली | कोरोना संक्रमण के दौरान लोगो की नकदी को लेकर मुश्किलें बढ़ रही हैं इसीलिए लोग पर्सनल लोन लेने के लिए मजबूर हैं. पर्सनल लोन ही एक ऐसा हथियार है जिससे व्यक्ति नकदी के संकट को दूर कर सकता है लेकिन, इस लोन की ब्याज दरें दूसरे लोन की ब्याज दरों से ज्यादा होती हैं और इसमें कई झंझटो का भी सामना करना पड़ता है. जैसे की व्यक्ति की आय कितनी है वह समय पर लोन दे पायेगा या नहीं, उसके काम की जानकारी आदि.

Loan

इसके अलावा पर्सनल लोन के लिए ग्राहक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए. ग्राहक को लोन लेने से पहले ब्याजदरों की तुलना कर लेनी चाहिए. अगर ग्राहक कम ब्याज दर वाला लोन लेना चाहता है तो उसकी भुगतान हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए. इससे अलग बड़ी कंपनियों में काम करने वालो को पर्सनल लोन काम ब्याज दर पर मिल जाता है.

जानकारी के लिए बता दे ऐसा इसलिए क्योकि उनकी सैलरी स्टेबल होती है और पता होता है कि वे अपना लोन समय पर चुका देंगे. तो आइये जानते हैं कुछ चुनिंदा बैंको के पर्सनल लोन के बारे में किसमे कितना कम ब्याज दर है.

  • Union Bank: 8.90- 12%
  • State Bank: 9.60- 13.85%
  • HDFC Bank: 10.75- 21.30%
  • ICICI Bank: 11.25- 21%
  • Axis Bank: 12- 24%

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!