हरियाणा के गांवों को इंटरनेट से जोड़ने की तैयारी, हर गाँव मे लगाए जाएंगे वाई फाई सिस्टम

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार गाँवो के विकास के लिए नए-नए कदम उठा रही है. गाँवो को डिजिटल बनाने और इंटरनेट से जोड़ने के लिए सरकार राज्य के सभी गांवों की चौपाल और स्कूलों में वाई फाई बॉक्स लगाने जा रही है. इससे राज्य के ग्रामीण इलाकों के लोग भी मुफ्त वाई फाई का आनन्द उठा सकेंगे. हरियाणा के प्रत्येक गांव में पांच वाई फाई के बॉक्स लगाए जा रहे हैं. इससे लोग प्रतिदिन 30 जीबी तक डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Wi Fi

इन स्थानों को दी प्राथमिकता

केंद्र सरकार ने ई-चौपाल योजना चलाई थी. इसी योजना के तहत हरियाणा के प्रत्येक गांव के सरकारी भवनों में वायरलेस वाई फाई सिस्टम लगाने का कार्य शुरु किया गया है. इस योजना के तहत सबसे अधिक प्राथमिकता सरकारी स्कूल, पंचायत भवन, सरपंच आवास और डाकघर को दी गई है. इन जगहों पर पांच-पांच वाई फाई सिस्टम लगाए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त पटवार भवन, ग्राम सचिवालय, स्वास्थ्य केंद्र, राशन डिपो, पशु अस्पताल व CSC सेंटर पर भी वाई फाई लगाया जाएगा.

ग्रामीण शिक्षा का स्तर बढेगा- शुरू होगी ऑनलाइन शिक्षा

ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में वाई फाई लगाने का सरकार का सबसे बड़ा उद्देश्य ग्रामीण शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाना है. इससे सरकार ऑनलाइन शिक्षा को अधिक बढावा देना चाहती है ताकि अच्छे इंटरनेट से बच्चों को ई लर्निंग सिखाया जा सके. ग्रामीण इलाकों में लगे वाई फाई का सेंटर मुख्यालय से जुड़ा होगा, जिससे मुख्यालय में भी हर अपडेट मिलती रहेगी.

1 साल तक मुफ्त वाई फाई सेवा, अगले साल से देना होगा शुल्क

पहले तो गांवों में दी जाने वाली फ्री वाई फाई की सुविधा एक साल के लिए पूरी तरह निशुल्क रहेगी. एक साल तक प्रतिदिन एक कनेक्शन पर 30 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा. इंटरनेट की स्पीड भी 10 MB प्रति सैकेंड होगी. एक साल बाद संबंधित कार्यालय को इसके लिए शुल्क देना होगा. इस प्लान में गांव को पांच वाई फाई पर रोजाना 150 जीबी डेटा फ्री मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!