दादा को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर रखी 10 लाख की मांग

हिसार | जिले से लूट व धोखाधड़ी का संगीन मामला सामने आया है. हिसार सिटी पुलिस ने नकली मां बाप बने दो लोगों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने नापतोल विभाग से रिटायर्ड डिप्टी कंट्रोलर को रेप के झूठे केस में फंसाने का डर दिखाया और पांच लाख रुपए लूट लिए. पुलिस ने इस मामले कांड के मुख्य सरगाना अमित को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. हालांकि, अभी इस मामले में एक लडकी की गिरफ्तारी होना बाकी है.

Rape

नापतोल विभाग से रिटायर्ड डिप्टी कंट्रोलर जयवीर ने पुलिस को दर्ज कराई थी. शिकायत में जयवीर ने कहा कि राशन कार्ड बनवाने के बहाने से मुझे हनीट्रैप में फंसाया गया था. युवती मुझे अपने मां-बाप से मिलवाने के लिए ऋषि नगर में स्थित आवास पर लेकर गई. यहां पर जयवीर को नशीला पदार्थ पानी में मिलाकर पिलाया दिया गया, जिससे वह बेहोश हो गया था. कुछ समय बाद उसे होश आया तो उसके बदन पर कपड़े नहीं थे. आरोपियों ने कहा कि तुमने हमारी बेटी के साथ रेप किया है. झूठे सबूत के तौर पर इसकी वीडियो व फोटो भी है. उन्हें 10 लाख रुपए दो, नहीं तो जयवीर को रेप के झूठे केस में फंसा देंगे. इस मामले में पुलिस ने बालसमंद निवासी अमित को गिरफ्तार किया है. उससे पुलिस ने पूछताछ की, जिससे यह सामने आया है कि वह ही इसका मुख्य सरगना था.

जयवीर पारिवारिक रिश्ते में आरोपी का दादा

हिसार सिटी थाना इचार्ज रिछपाल ने बताया है कि जांच में पता चला है कि लूट को अंजाम देने के लिए नकली मां-बाप बनाए गए थे. उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अमित से भी पूछताछ की गई है और उसने पांच लाख रुपये अवैध वसूली की बात कबूली है. पकड़े गए आरोपी ने बताया है कि डिप्टी कंट्रोलर पारिवारिक रिश्ते में दादा लगता है.

जयवीर के पास बहुत पैसा है, इसलिए अवैध वसूली के लिए एक युवती को जरिया बनाकर उसके नकली मां-बाप तैयार किए थे. इसमें उकलाना के कुलदीप सिंह व महिला का सहयोग लिया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड के बाद उन्हे जेल भेज दिया है. इस घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल जब्त कर लिया है और युवती की गिरफ्तारी होना शेष है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!