जल्द बदलेगी इस नगर की सड़कों की सूरत, टेंडर प्रक्रिया हों चुकी है पूरी

महेंद्रगढ़ । नगर परिषद ने लंबे समय बाद शहर की खस्ता हालत और गड्ढों से भरी सड़कों की सुध ली है. जल्द ही शहर की सड़के नए लुक में नजर आएंगी. बता दे कि नगर परिषद करीब 5 करोड़ की लागत से शहर की सड़कों की सूरत बदलने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. नगर परिषद द्वारा करीब दो दर्जन सड़कों की हालत को ठीक करने का कार्य किया जाएगा.

Smart Sadak Road

5 करोड़ की लागत से शहर की सड़कों की सूरत बदली जाएगी

वहीं शहर के रणवीर सिंह हुड्डा पार्क के सौंदर्यकरण पर भी करीब ₹45लाख खर्च किए जाएंगे. नगर परिषद ने बताया कि शहर को सुंदर बनाने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं. जल्द ही शहर की सड़कों के साथ ही गलियों का भी निर्माण किया जाएगा. साथ ही ड्रेनेज सिस्टम भी बनाया जाएगा, ताकि बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति ना हो.

वहीं एसडीएम दिनेश कुमार ने कहा कि सरकार और प्रशासन लगातार लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए योजना बना रही है. जल्द ही इन योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा. शहरों के बाजारों में अतिक्रमण भी एक बड़ी समस्या है, अब इसके लिए भी अभियान चलाया जाएगा. साथ ही सड़क निर्माण और गलियों के निर्माण के लिए भी टेंडर छोड़ दिए गए हैं. आने वाले समय में शहर की सड़कों की दिशा और सूरत दोनों ही बदली – बदली नजर आने वाली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!