दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगने का मामला: एएसपी ने दोनों पक्षों को बुलाया, वर पक्ष के ना पहुंचने से यह बड़ी कार्यवाही कर सकती है पुलिस

महेंद्रगढ़ । क्षेत्र के चर्चित दहेज कांड में अपना अपना पक्ष रखने के लिए पुलिस ने मंगलवार को वधू एवं वर पक्ष दोनों को बुलाया. मंगलवार को 11:00 बजे दोनों पक्षों को एएसपी कार्यालय आने के लिए कहा गया था. परंतु वर पक्ष वहां नहीं पहुंचा. वधू व पुलिस दोपहर 2:00 बजे तक उनका इंतजार करते रहे, परंतु वर पक्ष नहीं आया. इसके बाद वधू पक्ष ने कहा कि किसी भी सूरत में वह समझौता नहीं चाहते. वह वर पक्ष के लोगों को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे.

news 3

दहेज कांड मामले में पुलिस करेगी सख्ती से कार्यवाही 

वर पक्ष के ना आने पर अब पुलिस भी सख्ती से कार्यवाही करने की तैयारी में है. बता दे कि आकोदा गांव में 22 नवंबर को लड़की की शादी थी. इस शादी के लिए 20 नवंबर को लड़की वालों ने वर पक्ष के गांव धनोदा जाकर अपनी हैसियत अनुसार दहेज दिया था. वर पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं हुए तथा 22 नवंबर को वे बारात लेकर नहीं पहुंचे. 22 नवंबर को बारात न लाने पर नाराज आकोदा के ग्रामीणों ने 23 नवंबर को पंचायत कर आकोदा चौकी को शिकायत सौपी. इसके बाद वर पक्ष के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. बता दें कि इस मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. गिरफ्तारी से पहले पुलिस द्वारा दोनों को अपना अपना पक्ष रखने के लिए एएसपी सिद्धार्थ जैन के कार्यालय में बुलाया गया था. उन्हें मंगलवार सुबह 11:00 का समय दिया गया था. वधू पक्ष के लोग तो आए, लेकिन वर पक्ष से कोई भी नहीं आया.

यह था पूरा मामला

गांव आकोदा में 22 नवंबर को एक युवती की शादी गांव धनोदा निवासी एक युवक के साथ होनी थी. परंतु वर पक्ष 22 नवंबर को बारात लेकर नहीं आए. इसके बाद गांव में पंचायत हुई और पंचायत के बाद उन्होंने आकोदा चौकी में शिकायत देकर वर पक्ष के सोनू, उसकी मां नैना देवी व पिता कालू राम को गिरफ्तार करने की मांग की. वही वधू पक्ष ने शादी को लेकर किए गए खर्च की भरपाई करने की मांग रखी. पंचायत में युवती के पिता ने बताया कि उसके करीब 16 लाख रुपए खर्च हो गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!