महज 4 घंटे में पूरा होगा नारनौल से चंडीगढ़ का सफर, 152-D हाइवे पर जल्द रफ्तार भरेगी हरियाणा रोड़वेज

नारनौल | हरियाणा के अंतिम छोर पर बसे नारनौल के आमजन का चंडीगढ़ तक का सफर कम समय में तय होगा, इसको लेकर हरियाणा रोड़वेज विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. बता दें कि नारनौल से चंडीगढ़ के बीच बनाएं गए ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेस 152-D को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. अभी तक इस हाइवे पर खास लोग ही सफर कर रहे हैं लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे पर रोड़वेज बस को उतारने की योजना बनाई जा रही है. इस हाइवे का सर्वे कर रहे चंडीगढ़, पंचकूला व अंबाला डिपो नारनौल डिपो के सम्पर्क में हैं ताकि इस योजना को अमलीजामा पहनाया जा सकें.

Four Lane Highway

एक्सप्रेसवे पर सर्वे कर रहे तीनो डिपो के अधिकारी सवारियों को लेकर रास्ते में आने वाली परेशानियों व सुविधाओं को ध्यान में रखकर हाइवे ऑथोरिटी के साथ काम कर रहा है. हालांकि, अभी तक कोई स्पष्ट तारीख सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि इसी महीने में रोड़वेज बस 152-D पर सवारियों को लेकर नारनौल से अंबाला, चंडीगढ़ और पंचकूला तक सफर तय करेगी. रोड़वेज की बसें चलने से आम आदमी भी नारनौल से चंडीगढ़ तक का सफर 4 घंटे में तय कर सकेगा.

जल्द चलेगी रोड़वेज बस

नारनौल डिपो के जीएम नवीन भारद्वाज ने कहा कि 152-D पर यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर चंडीगढ़ डिपो की बस सर्वे के लिए आई थी. वहीं, रोड़वेज विभाग की टीम भी लगातार सर्वे कर रही है और हाइवे ऑथोरिटी से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द चंडीगढ़, पंचकूला व अंबाला से नारनौल के लिए रोड़वेज बसों का आवागमन शुरू होगा और आमजन 4 घंटे में नारनौल- चंडीगढ़ के बीच सफर पूरा कर सकेंगे.

152-D एक्सप्रेसवे की खूबी

अंबाला के पास इस्माईलाबाद (गंगहेड़ी) के पास से शुरू होकर नारनौल तक बनाए गए 230 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेसवे 152-D के लिए करीब दो हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 5000 करोड़ से ज्यादा की धनराशि खर्च हुई है. इस एक्सप्रेसवे की खास बात यह है कि यह किसी भी शहर, गांव, कस्बे को टच नहीं करता है.

यह ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेसवे हरियाणा के 8 जिलों कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी व महेन्द्रगढ़ के करीब 112 गांवों से होकर गुजरता है. यह एक्सप्रेसवे नारनौल बाईपास से NH-148 B से जुड़ा है जो कोटपुतली के पास पनियाला मोड़ पर दिल्ली- जयपुर NH-8 राजमार्ग से मिलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!