हरियाणा में DIAL 112 पर फोन कर नन्ही बच्ची ने की अजीबोगरीब शिकायत, फिर दुविधा में फंसी पुलिस; पढ़े…

महेंद्रगढ़ | हरियाणा सरकार ने अपराध पर अंकुश लगाने और त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से DIAL 112 सेवा की शुरुआत की थी. इस नंबर पर फोन करते ही हरियाणा पुलिस 15 से 20 मिनट के अंदर अपराध स्थल पर पहुंच जाती है. त्वरित कार्रवाई करने के लिए डायल 112 सेवा में इनोवा गाड़ियां दी हुई हैं. इनकी न केवल गति तेज है, बल्कि अपराधियों की गाड़ियों से मुकाबला करने में भी मजबूत हैं.

Dial 112 Police

समाज में बहुत सी ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिनसे पुलिस की DIAL 112 सेवा आए दिन रूबरू हो रही हैं. वहीं, इस सेवा पर कुछ अजीबोगरीब शिकायतें भी सामने आ रही है, जो न केवल हंसने पर मजबूर कर रही है बल्कि पुलिसकर्मियों की दोहरी परीक्षा भी ले रही है. कुछ लोग झूठी शिकायत कर देते हैं तो कोई शिकायत करने के बाद पड़ोसी से बुरा नहीं बनना चाहते और इस वजह से पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाती है. इसी तरह का 1 मामला नारनौल से सामने आया है.

बच्ची बोली- पुलिस अंकल, मेरी मम्मी को गिरफ्तार कर लो

नारनौल से DIAL 112 पर आई एक अजीबो- गरीब शिकायत ने पुलिस को हैरानी में डाल दिया. 1 नन्ही लड़की फोन पर बोलती है कि पुलिस अंकल, मेरी मम्मी को आकर गिरफ्तार कर लो, यह मुझे ठंडे पानी से नहला रही है. पुलिस भी इस बात को सुनकर दुविधा में पड़ गई कि आखिर इस फोन कॉल का समाधान अब कैसे करें.

हालांकि, यह सेवा घायलों को अस्पताल में पहुंचाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए कारगर साबित हो रही है लेकिन कुछ शरारती तत्व इस सेवा का नाजायज फायदा उठा रहे हैं, जिससे उन लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. सरकार ने अब ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं जो झूठी फोन काल कर पुलिस को परेशान करने का काम कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!