हरियाणा पशुधन प्रदर्शनी मेले में दिखा मुर्रा नस्ल का जलवा, कल्लो और बुर्ज खलीफा ने लूटी महफिल

महेन्द्रगढ़ | दक्षिण हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के गांव जांट- पाली स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में 40वीं पशुधन प्रदर्शनी के अंतिम दिन हरियाणा की मुर्रा नस्ल की भैंस व झोटे आकर्षण का केंद्र बने. आखिरी दिन इस प्रदर्शनी में प्रदेशभर से 30 हजार से अधिक पशुपालकों ने भाग लेकर हरियाणा की स्मृद्धि के प्रतीक के रूप में मुर्राहा नस्ल की भैंस एवं झोटे देखें. इस आखिरी दिन सूबे के कृषि मंत्री जेपी दलाल, बीजेपी प्रदेश प्रभारी विप्लब देव सहित अन्य भाजपा नेताओं ने मेले का निरीक्षण किया.

Mahendragarh Pashu

कल्लो ने खींचा लोगों का ध्यान

पशुधन प्रदर्शनी मेले में आखिरी दिन एचएफ नस्ल की गाय रानी, मुर्राह अदंत वर्ग के झोटे में राजा, ऊंट मेल वर्ग में राजा तथा ऊंट फीमेल वर्ग में कल्लो की खूबसूरती पर लोग फिदा हो रहें थे. मेले में पहुंचे लोगों की नजरें उन्हें देखकर मानों ठहर सी गई हो.

बुर्ज खलीफा ने लूटी महफ़िल

वहीं, 2 से 4 दांत वर्ग बिना ब्यांत में चंचल बछड़ी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. ताऊ मोलड़ निवासी आशावरी जिला चरखी दादरी के घोड़े बुर्ज खलिफा ने स्टेलियन मारवाड़ी नस्ल वर्ग में प्रदेशभर में रिकार्ड बना दिया. इस घोड़े की ऊंचाई 70 इंच है. लोग इनकी खासियतें जानकर दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो रहे थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!