हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील, शुरू हुआ बरसात का दौर; 2 पश्चिमी विक्षोभ हो रहे सक्रिय

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील हो चुका है, जिससे कई जिलों में बारिश शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 6 जिलों जींद, सोनीपत, झज्जर, हिसार, सिरसा और पानीपत में बूंदाबांदी हो रही है. कई जगहों पर बादल छाये हुए हैं. मौसम विभाग ने 1 से 2 मार्च को बारिश के साथ- साथ ओलावृष्टि की भी आशंका जताई है. इस दौरान करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे दिन के साथ- साथ रात का तापमान भी बढ़ेगा.

BARISH 2

2 पश्चिमी विक्षोभ हो रहे सक्रिय

हरियाणा में 2 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं. पहला सक्रिय हो चुका है और दूसरा 29 फरवरी को होगा. इस विक्षोभ के कारण प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाये हुए हैं. कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई.

इसके बाद, 29 फरवरी की रात को नये मध्यम पश्चिमी विक्षोभ के कारण 1 से 2 मार्च के दौरान प्रदेश भर में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है. वहीं, कोहरा और ठंड फिर बढ़ेगी.

तापमान में आया उतार चढ़ाव

मौसम में बदलाव के कारण दिन के अधिकतम तापमान में कमी और रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. 24 घंटे में दिन का पारा 0.2 डिग्री कम हुआ और रात का 1.9 डिग्री बढ़ गया. सबसे कम तापमान करनाल में 7 डिग्री रहा, जबकि सबसे ज्यादा तापमान भिवानी में 25 डिग्री रहा. अब दिन और रात का तापमान सामान्य सीमा पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिन में बादल छाए हुए हैं. इससे एक बार भी ठंड दोबारा लौट सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!