सीएम: महेंद्रगढ़ का नाम, भौगोलिक स्थिति यथावत रहेगी, इसे दोफाड़ नहीं किया जाएगा

नारनौल। शनिवार को नारनौल और महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय के मुद्दे के संबंध में नारनौल जिला मुख्यालय बचाओ संघर्ष समिति, हरियाणा व्यापार मंडल के लोग गुड़गांव के रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने के लिए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साफ शब्दों में कहा कि महेंद्रगढ़ जिले का नाम उसकी भौगोलिक स्थिति जैसी है वैसी ही रहेगी. इसे दोफाड़ नहीं किया जाएगा.

CM

नारनौल ही जिला मुख्यालय रहेगा. मुख्यमंत्री खट्टर के इस आश्वासन के पश्चात आशा है कि नारनौल जिला मुख्यालय बचाओ संघर्ष समिति की तरफ से न्यायिक परिसर में चल रहा धरना प्रदर्शन सोमवार तक खत्म हो जाएगा. ग़ौरतलब, समिति की तरफ से महेंद्रगढ़ सबडिवीजन में एडीजे कोर्ट की स्थापना को रुकवाने और सप्ताह में एक दिन मंगलवार को अधिकारियों द्वारा महेंद्रगढ़ जाकर काम करने के विरोध में मुख्यमंत्री ने नकार दिया है. उन्होंने हाई कोर्ट के पाले में एडीजे कोर्ट के मामले को यह कहते हुए सरका दिया कि यह निर्णय उच्च न्यायालय को करना है कि इस प्रकार की कोर्ट कहां पर स्थापित करने की आवश्यकता है. 1 दिन के लिए अधिकारियों को महेंद्रगढ़ भेजने पर उनका तर्क था कि डीसी/एसपी पहले भी इस प्रकार जाते रहे हैं. यह कोई नई बात नहीं है.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव की अगुवाई में लगभग 25 मिनट तक मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी उपस्थित रहे. नारनौल के प्रतिनिधि मंडल की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन दिया गया. उन्होंने संघर्ष समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया और कहा कि जिला मुख्यालय नारनौल ही रहेगा. सरकार का इसे स्थानांतरित करने का कोई उद्देश्य नहीं है. नारनौल के लोगों को इस संबंध में किसी प्रकार की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोग निश्चिंत रहें. जिले को टूटने नहीं दिया जाएगा. मैं जानता हूं कि नारनौल का इतिहास 400 वर्ष से भी अधिक पुराना है.

इस मौके पर राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि यहां की भौगोलिक परिस्थितियों के मुताबिक भी नांगल चौधरी, महेंद्रगढ़ अटेली से सिर्फ 15 किमी से 25 किमी ही दूर पड़ती है. इसलिए प्रशासनिक ढांचे से किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. दूसरी ओर, न्यायिक परिसर में 1 सप्ताह से वकील नारनौल जिला मुख्यालय को बचाने व महेंद्रगढ़ सब डिवीजन में एडीजे कोर्ट की स्थापना के विरोध में और नारनौल के विभागीय अधिकारियों के सप्ताह में 1 दिन महेंद्रगढ़ जाकर कार्य करने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!