दुल्हन ने दरवाजे पर आई बारात को वापस लौटाया, जाने क्यों

महेंद्रगढ़ | आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला तो आपने देखी ही होगी इस फिल्म में बाला अपने गंजेपन को छिपा लेता है और शादी रचा लेता है. यहां भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिल रहा है. वधू पक्ष की दहलीज़ पर बारात नाचते गाते बैंड-बाजे के साथ पहुंच गई. लेकिन दुल्हन ने वरमाला के दौरान शादी करने से साफ मना कर दिया. उसी समय बारात को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. यह घटना महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल के गांवड़ी जाट की है.

SADHI

दूल्हा-दुल्हन की आयु में था इतना ज्यादा अंतर

रामेश्वर दयाल (निजामपुर चौकी प्रभारी) ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों पक्षों का पक्ष जानने के बाद यह जानकारी मिली है कि रेवाड़ी के कोसली क्षेत्र के गांव झोलरी से गांवडी जाट गांव में 9 दिसंबर को बारात आई थी. दुलहन और उसके परिवार वालों ने पुलिस को कहा कि दूल्हा 31 वर्ष का हो चुका था.

दूसरी ओर, उनकी बेटी यानी दुल्हन की आयु सिर्फ 20 वर्ष है. दूल्हे की उम्र बहुत ज्यादा थी. इसलिए उसके सिर के बाल भी उड़े हुए थे. इस बात को लेकर भी आपत्ति थी. दूल्हे के मामा और उसके साले ने यह रिश्ता करवाया था. बिचौलिए ने लड़की पक्ष को दूल्हे की आयु और रंग रूप के बारे में धोखे में रखा. सिर्फ दुल्हन के पिता को दूल्हा दिखाया गया था.

दोनों पक्षों में हुआ समझौता

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि अब गांव के बड़े लोगों की उपस्थिति में दोनों पक्षों ने आमने सामने बैठकर रिश्ते को समाप्त करने से संबंधित लिखित समझौता कर लिया है. अब दोनों पक्ष एक दूसरे को दिए गए सभी सामानों को लौटाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!