सम्मान: हरियाणा के बेटे विकास खत्री को मिलेगा शौर्य चक्र, कश्मीर में दो आतंकियों को ढेर कर तीसरे को पकड़ा था जिंदा

बहादुरगढ़ | अदम्य साहस और वीरता का प्रदर्शन करने वाले इंडियन आर्मी के जवानों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है. 14 अगस्त के दिन इस साल के वीरता पुरस्कारों का ऐलान किया गया. हरियाणा के वीर जवान कैप्टन विकास खत्री को शौर्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

sahid samarak

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले वीरता पुरस्कारों (गैलेंट्री अवॉर्ड्स) का ऐलान किया गया. हरियाणा बहादुरगढ़ के बहादुर आर्मी अफसर विकास खत्री को सेना का प्रतिष्ठित शौर्य चक्र सम्मान दिया जाएगा. शौर्य चक्र सम्मान मिलने की खबर के बाद से ही परिवार, गांव और शहर में खुशी का माहौल है. शांति काल के वीरता पुरस्कारों में अशोक चक्र, कीर्ति चक्र के बाद शौर्य चक्र सबसे बड़ा सम्मान है. इस बार कुल 6 जवानों को शौर्य चक्र दिया गया है.

कैप्टन विकास के साहस और वीरता की गाथा

आर्मी अफसर विकास खत्री जम्मू-कश्मीर के पुंछ में अपनी ड्यूटी कर रहे थे. दिसंबर 2020 के दिनों में कश्मीर में 12000 फुट की ऊंचाई पर जीरो डिग्री से भी कम तापमान वाले पीर पंजाल पहाड़ियों में आतंकवादियों के होने की खबर मिली. 12-13 दिसंबर 2020 की रात आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई जिसके बाद तुरंत एक्शन लेने का आर्डर दिया गया. ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे विकास खत्री का आतंकियों से आमना-सामना हुआ. जिसमें देश के वीर जवान विकास खत्री ने दो आतंकियों को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया और एक को जिंदा पकड़ लिया. विकास खत्री के इस अदम्य साहस और वीरता को देखते हुए उन्हें इसी साल कैप्टन से मेजर भी बनाया गया.

मां बोली- हरियाणा की माटी में देशभक्ति का जज्बा

विकास हरियाणा बहादुरगढ़ के विवेकानंद नगर में रहते हैं. शहर के सेंचुरी स्कूल से 12वीं की शिक्षा हासिल की थी. 2011 में एनडीए की परीक्षा पास करने के बाद वे भारतीय सेना में बतौर अफसर भर्ती हुए थे. अभी विकास दि राष्ट्रीय राइफल्स के 16वीं बटालियन में मेजर के पद पद है. अपने तीन भाई बहनों में विकास सबसे छोटे हैं. विकास की बहन नीदरलैंड में वैज्ञानिक है और उसे भी मैडम क्यूरी अवार्ड मिल चुका है. विकास के पिता नौसेना और परदादा पहला विश्व युद्ध लड़ चुके हैं. इसी साल नवंबर में विकास घर पहुंचेंगे और उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. विकास के पिता जसवंत सिंह व माता सुमित्रा का कहना है कि हरियाणा की माटी, शूरवीरों को जन्म देती है. हरियाणा की माटी के कण-कण में देश सेवा का जज्बा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!