हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की गई स्थगित, जाने क्या रही वजह

पंचकुला । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग( HSSC) द्वारा एसआई मेल और एसआई फीमेल Advt. No. 03/2021 Cat No. 01&02 के तहत आवेदन मांगे गए थे. तथा इन पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई थी. इन पदों के लिखित परीक्षा 29 अगस्त 2021 को दोनों सत्रो  में आयोजित करवाई जानी थी. लेकिन कल यानी 17 अगस्त 2021 को HSSC की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें एसआई की मेल और फीमेल परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का कहना है कि इसी दिन एयरफोर्स की परीक्षा होने के कारण उम्मीदवारों की मांग को देखते हुए SI की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.HSSC दवारा कुल 465 पदों पर आवेदन मांगे गए थे जिसमें 400 पद मेल एसआई और 65 पद फीमेल एसआई के लिए थे. फिलहाल के लिए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है तथा परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर की घोषणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी अपने ट्वीट के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के युवाओं ने मिलकर मुझसे सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तिथि को बदलने का अनुरोध किया है क्योंकि उसी दिन एयरफोर्स की परीक्षा भी है, और इस पर तत्काल निर्णय लेते हुए हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. अभी परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हुई है इसके लिए बाद में अलग नोटिस जारी किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!