नगर चुनाव परिषद की बड़ी लापरवाही, मतदाता सूची और वोटर कार्ड में लगाया हनुमान जी फोटो

बहादुरगढ़ । नगर के वार्ड नंबर 16 की मतदाता सूची में क्रम संख्या 3025 पर हनुमान जी का फोटो छपा है.  यह वोट दीपक पुत्र सुखबीर का है.  बता दे कि हैरानी की बात यह है कि दीपक के मतदाता पहचान पत्र संख्या एक्सएनडब्ल्यू -1164599 पर हनुमान जी के 12 चमत्कारी फोटो वाली फोटो छपी  है.  फिलहाल नगर परिषद चुनाव के लिए मतदाता सूची रिवाइज करने का काम कर रही है. बता दें कि यह ड्राफ्ट मतदाता सूची विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची के आधार पर बनाई गई है. लेकिन निर्वाचन शाखा के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा मतदाताओं को भुगतना पड़ रहा है.

BHADURGARH NEWS

नगर चुनाव परिषद  की बड़ी लापरवाही आई सामने 

बता दे कि मतदाता सूची में विभागीय गलती के चलते अनेक त्रुटियां हैं.जिसकी वहज से वोटर लिस्ट में सैकड़ों लोगों की उम्र, नाम, फोटो आदि का विवरण गलत है. यही नहीं मौजूदा वार्ड के मतदाताओं के नाम काट कर दूसरे वार्ड में डाल दिए गए हैं. ऐसे में मतदाताओं को संबंधित वार्ड में वोट नहीं मिलने से परेशानी उठानी पड़ रही है. इतना ही नहीं शिकायत के बाद भी मतदाता सूची में गलत नाम फोटो या उम्र में कोई संशोधन नहीं किया गया.

ऐसे में अब मतदाताओं की समस्या बढ़ गई है. सबसे अधिक परेशानी का सामना अनपढ़ मतदाताओं को करना पड़ रहा है. बता दे कि दया नगर निवासी सोनू कपूर ने बताया कि लंबे समय से वह परिवार समेत वार्ड 12 में रह रहे है. इस बार निर्वाचन शाखा के कर्मचारियों ने नगर परिषद की मतदाता सूची में पूरे परिवार को वार्ड 14 में जोड़ दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!