भारत में आज से शुरू हुई 6G की टेस्टिंग, PM मोदी ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली | भारत टेलीकॉम टेक्नोलॉजी एक्सपोर्ट में तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत के कई शहरों में 5जी सर्विसेज की शुरुआत हो चुकी है. 5G की शक्ति की मदद से पूरी दुनिया का वर्क कल्चर बदलने के लिए भारत कई देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है. 5G के शुरू होने के 6 महीने से ही हम 6G टेक्नोलॉजी के बारे में भी बात कर रहे हैं. यह भारत के विश्वास को दर्शाता है. बता दें कि आने वाले कुछ सालों में ही 6G रोलआउट करने का बड़ा आधार बनेगा.

PM Narendra Modi

भारत में शुरू हुई 6G की टेस्टिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भारत इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन के नए क्षेत्रीय कार्यालय और इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया, इस दौरान उन्होंने यह बात कही. इवेंट के दौरान 6G टेस्टिंग को भी लांच किया गया, इससे अब देश में जल्द ही 6G सर्विसिस भी शुरू हो सकती है.

साथ ही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टेलीकॉम टेक्निक सिर्फ ताकत दिखाने का तरीका नहीं है बल्कि यह लोगों को सशक्त बनाने का मिशन है. भारत के 125 शहरों में 5G कनेक्शन शुरू हो गए हैं और अब 100  5G लैब भी देशभर में बनाए जाएंगे.

पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर रखे अपने विचार

  • PM ने कहा कि आज का दिन बेहद खास है, आज से हिंदू कैलेंडर का नया वर्ष शुरू हो रहा है. मैं आप सभी को और देशवासियों को विक्रम संबंध 2080 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.
  • मुझे खुशी है कि नए साल के पहले दिन टेलीकॉम ICT और इससे जुड़े इनोवेशन को लेकर एक बहुत बड़ी शुरुआत भारत में हुई है.
  • बीते वर्षों में भारत में डीबीटी के माध्यम से 28 लाख करोड रुपए से अधिक भारतीयों के खातों में भेजे हैं. जन धन योजना के माध्यम से भी हमने अमेरिका की कुल आबादी से भी अधिक बैंक खाते खोले हैं.
  • इसके साथ ही, भारत के पास जो दो प्रमुख शक्तियां है, वह ट्रस्ट और स्केल. बिना इन दोनों के हम टेक्नोलॉजी को कोने- कोने तक नहीं पहुंचा सकते.
  • आज का भारत डिजिटल रिवोल्यूशन के अगले कदम की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से 5G रोलआउट करने वाला देश है, सिर्फ 120 दिनों के अंदर ही 125 से ज्यादा शहरों में 5G रोल आउट हो चुका है. देशभर के लगभग 350 जिलों में 5G सर्विसेज पहुंच चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!