दिल्ली- अंबाला रेलमार्ग पर 24 व 25 मार्च को रद्द रहेगी ये ट्रेनें, सफर पर निकलने से पहले पढ़ें ये जानकारी

अंबाला | रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. रेलवे ने बताया है कि दिल्ली- अंबाला रेलवे लाइन पर तरावड़ी व नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन के बीच पुल पर स्लैब डालें जाएंगे. ऐसे में 24 व 25 मार्च को इस ट्रैक पर रेल संचालन बंद रहेगा. इस दौरान दो पैसेंजर सहित तीन ट्रेनें रद्द की गई है जबकि दो एक्सप्रेस ट्रेनों का समय बदला गया है. इस परिवर्तन से रेलयात्रा करने वाले लोगों को दो दिन तक परेशानी उठानी पड़ सकती है.

Indian Railway Train

दिल्ली- अंबाला रेलवे लाइन पर स्लैब कार्य के चलते रेलवे द्वारा 24 और 25 मार्च को जिन दो ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें जम्मूतवी हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन नंबर (12751) 24 मार्च को और दिल्ली- कुरुक्षेत्र के बीच आवागमन करने वाली दो पैसेंजर ट्रेन (04449 व 04452) 25 मार्च को रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 04449 नई दिल्ली से सुबह 7:55 बजे रवाना होकर सुबह 09:09 बजे सोनीपत रेलवे स्टेशन पहुंचती है. वहीं, ट्रेन नंबर 04452 दोपहर एक बजे कुरुक्षेत्र से रवाना होती है. यह ट्रेन दोपहर 03:20 बजे सोनीपत पहुंचती है. ऐसे में इन दोनों पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

इन ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि तरावड़ी और नीलोखेड़ी के बीच पुल पर स्लैब डालने का कार्य होने के चलते दिल्ली- अंबाला रेलमार्ग पर 24 व 25 मार्च को यातायात ब्लॉक किया गया है. इस दौरान गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन नंबर (11841) का संचालन 24 मार्च को पानीपत रेलवे स्टेशन तक रहेगा. यह ट्रेन 25 मार्च को पानीपत से ही आगे के लिए यात्रा शुरू करेगी.

इसके अलावा, पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन नंबर (12925) को 24 मार्च को आदर्श नगर से करनाल रेलवे स्टेशन के बीच 2 घंटे 10 मिनट और सुपर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर (12460) को 25 मार्च को बीच रास्ते में 90 मिनट रोककर चलाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!