महिलाओं के लिए दमदार साबित हुई ये 2 योजनाएं, मामूली निवेश पर मिल रहा 8 फीसदी ब्याज

नई दिल्ली | केन्द्र की मोदी सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. उदाहरण के लिए बेटियों की शादी या फिर उनके बेहतर भविष्य की बात हो तो सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) उनके लिए वरदान साबित हो रही है, जिसका सीधा फायदा बेटियों को मिल रहा है.

Ladies Mahila

इसके अलावा, वित्त वर्ष 2023- 24 के आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाण- पत्र (MSSC) नाम से एक विशेष बचत योजना की शुरुआत की थी. इन दोनों ही योजनाओं में निवेश करने पर सरकार ब्याज देती है. आइए दोनों योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना

केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में इस योजना की शुरुआत की थी. यह योजना 10 वर्ष तक की बालिका के लिए है. इसके तहत 250 रुपये के मामूली रकम में भी बिटिया का अकाउंट खोला जा सकता है. सरकार की ओर से इस राशि पर 8% की दर से ब्याज दिया जाता है. इस योजना में अधिकतम 1.50 लाख रुपये सालाना निवेश कर सकते हैं. बिटिया की 18 साल की उम्र में पढ़ाई के लिए 50% निकासी की जा सकती है. वहीं, 21 साल की उम्र में शादी के लिए रकम निकालने का प्रावधान है. आयकर की धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक की छूट मिलती है. किसी भी बैंक या डाकघर में इस योजना के तहत खाता खुलवाया जा सकता है.

महिला सम्मान बचत प्रमाण- पत्र

इसी साल आम बजट में लांच हुई इस योजना में निवेश अवधि दो वर्ष है. निवेश सीमा न्यूनतम 1,000 रुपये से अधिकतम 2 लाख रुपये तक है. वहीं, सरकार 7.5 फीसदी ब्याज देती है, जो तिमाही आधार पर जमा किया जाता है. पहले वर्ष के बाद खाताधारक 40% तक राशि निकाल सकते हैं. मान लीजिए कि खाता अक्टूबर 2023 में खोला गया है, तो अक्टूबर 2025 में मैच्योर हो जाएगा. किसी बैंक या डाकघर में इस योजना के तहत अकाउंट ओपन करवा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!