हरियाणा सरकार का युवाओं को बड़ा तोहफा, इन जिलों में खोले जाएंगे कौशल विकास केन्द्र

जींद | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज जींद पहुंचे, जहां उन्होंने एकलव्य स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उनके साथ जींद से बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा समेत कई अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहें. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 500 करोड़ रूपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

CM Manohar Lal Khattar

अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि जींद में गोहाना रोड पर लघु सचिवालय के सामने का चौक अब संत शिरोमणि सेन जी महाराज के नाम से जाना जाएगा. वहीं, जेडी- 7 रोड़, जो सफीदों रोड़ पर दालमवाला से रोहतक रोड पर मिलता है उसका नाम भी संत शिरोमणि सेन जी महाराज के नाम पर रखा जाएगा.

मुख्यमंत्री ने बताया कि भिवानी जिले में भी दो सड़कों और चौराहों का नामकरण संत शिरोमणि सेन जी महाराज के नाम पर रखा जाएगा और इसके लिए जगह की पहचान करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, हैबतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में से किसी एक बिल्डिंग का नाम भी संत शिरोमणि सेन जी महाराज के नाम पर होगा.

इन जिलों में खोले जाएंगे कौशल विकास केन्द्र

सीएम मनोहर लाल ने जींद में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के चार जिलों अंबाला, हिसार, रोहतक और गुरूग्राम में कौशल विकास केन्द्र खोले जाएंगे. अगर यह सफल रहते हैं तो फिर सभी जिलों में इसका विस्तार किया जाएगा. इन केंद्रों पर युवाओं को कौशल विकास से संबंधित ज्ञान दिया जाएगा ताकि वे स्वरोजगार स्थापित करने में सक्षम हो सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!