Amul के बाद वीटा डेयरी ने बढ़ाई दूध की कीमत, जानें क्या होगा नया रेट

नई दिल्ली | चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे आमजन को अब दूध की बढ़ी कीमतों ने परेशान कर दिया है. Amul के बाद वीटा डेयरी ने भी दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. वीटा दूध बल्लभगढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुखदेव राज ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ी हुई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगी.

Webp.net compress image 7

ये होगी बढ़ी हुई कीमतें

सुखदेव राज ने बताया कि नई कीमतें लागू होने पर एक लीटर फुल क्रीम दूध का भाव 62 रुपए से बढ़कर 64 रुपए हो जाएगा. वहीं, आधा लीटर दूध के लिए अब 31 की जगह 32 रुपए चुकाने होंगे. बता दें कि अमूल द्वारा बढ़ाई गई कीमतों के बाद दूध का नया रेट फुल क्रीम 64 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

पनीर के दाम में भी बढ़ोतरी

प्लांट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुखदेव राज ने बताया कि वीटा डेयरी द्वारा पनीर के दाम में भी 50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. पहले वीटा का एक किलोग्राम पनीर 350 रुपए में मिलता था लेकिन नई कीमत लागू होने पर एक किलोग्राम पनीर के लिए आपको 400 रुपए खर्च करने होंगे.

सुखदेव राज ने बताया कि दूध की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर सभी बूथ संचालकों व विक्रेताओं को सूचित कर दिया गया है. सभी ट्रांसपोर्टर को भी बढ़ी हुई कीमतों की सूचना दी गई है ताकि आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!