टमाटर के बाद अब सस्ते में दाल बेचेगी सरकार, 60 रुपये में मिलेगी 1 किलो; जानिए किस दुकान पर जाना होगा?

नई दिल्ली | टमाटर के दाम पहले से ही आसमान छू रहे हैं लेकिन, अब दालों की महंगाई ने आम आदमी की जेब पर और ज्यादा बोझ डाल दिया है. ऐसे में सरकार की ओर से एक और बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया गया है. केन्द्र सरकार ने कम दाम पर दालें बेचने का फैसला किया है और इस ओर कदम उठाए गए हैं. हालांकि, कुछ जगहों पर सस्ती दाल बेचना शुरु भी किया जा चुका है. अरहर, मूंग और उड़द दाल के रेट पर काबू पाने के लिए सरकार ने अब चना दाल बेचने का ऐलान किया है. भारत दाल ब्रांड के तहत उपभोक्ताओं को चने की दाल अब 62 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराई जाएगी. इसे देशभर के 705 भंडारगृहों पर बेचा जाएगा.

Chana Dal Pili Dal

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की घोषणा

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर दाल उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को सब्सिडी वाली चना दाल की बिक्री शुरू की. भारत दाल ब्रांड नाम के तहत चना दाल की बिक्री एक किलोग्राम पैक के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम और 30 किलोग्राम पैक के लिए 55 रुपये प्रति किलोग्राम से शुरू हो गई है.

सस्ती दरों पर बेची जाएगी दाल

सरकार के चने के स्टॉक को चना दाल में परिवर्तित कर उपभोक्ताओं को सस्ती कीमत पर दाल उपलब्ध कराने की दिशा में यह केंद्र सरकार का एक बड़ा कदम है. चना दाल केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को उनकी कल्याणकारी योजनाओं, पुलिस, जेलों में आपूर्ति और उपभोक्ता सहकारी दुकानों के माध्यम से वितरण के लिए उपलब्ध कराई जाती है. चना भारत में सबसे अधिक उगाई जाने वाली दलहनी फसल है. देश में चना दाल का सेवन कई रूपों में किया जाता है.

लगातार महंगी हो रही अरहर की दाल

देश में लगातार दालों की कीमतें बढ़ती जा रही हैं. एक साल में अरहर दाल के दामों में लगभग 30 से 32 फीसद तक बढोतरी देखने को मिली है. हालांकि, पिछले महीने की बात करें तो जून में ही दालों की कीमतों में 32 फीसदी तक बढ़ोतरी देखी गई है. इससे लोगों की जेब पर सीधा सीधा असर पड़ा है. पिछले महीने यानी जून में ही अरहर दाल की कीमत 7 फीसदी तक बढ़ चुकी है. दाल अरहर के साथ- साथ उड़द रेट और मूंग दाल रेट के दाम भी बढ़ गए हैं.

32 फीसद बढी अरहर दाल की कीमत

16 जुलाई तक अरहर दाल की कीमत पिछले एक साल की तुलना में 32 फीसदी बढ़कर 136.29 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. एक साल पहले इसकी कीमत 103.03 रुपये थी. एक महीने पहले अरहर दाल की कीमत 127.37 रुपये प्रति किलो थी. इस तरह अरहर के रेट में एक महीने में ही 9 रुपये से ज्यादा का इजाफा हो गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!