केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया ऐलान, कार- बाइक चलाने वालों की हुई बल्ले-बल्ले

नई दिल्ली | टू- व्हीलर या फोर- व्हीलर खरीदने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही फायदे की खबर है. केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि आप थोड़ा इंतजार कर लीजिए, आपको बंपर फायदा पहुंचेगा. एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गडकरी ने कहा कि एक साल के अंदर इलैक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल वाहनों की लागत के बराबर होगी.

nitin

कार की कीमत में 35 से 40 प्रत‍िशत बैटरी का खर्च

नितिन गडकरी ने कहा कि मैं कोशिश कर रहा हूं कि देश में एक साल के अंदर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर हो. इससे जीवाश्म ईंधन पेट्रोल, डीजल आदि का खर्च कम होगा और हम विदेशी मुद्रा बचा सकेंगे. उन्होंने बताया कि फ‍िलहाल बैटरी महंगी होने के कारण ही इलेक्ट्रिक वाहन महंगे हैं. कार की कीमत में 35 से 40 प्रत‍िशत बैटरी पर ही खर्च होता है.

पेट्रोल- डीजल का भाव होगा कम

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के बजाय फसल से बचने वाले अवशेष से एथनॉल का प्रोडक्‍शन करने पर जोर दे रही है. इससे आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल के भाव में कमी दर्ज होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ग्रीन फ्यूल को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. केन्द्रीय परिवहन मंत्री ने बताया कि जलमार्ग सड़क के मुकाबले परिवहन का सस्ता माध्यम है. इस दिशा में भी मोदी सरकार बड़े कदम उठा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!