HDFC और बैंक ऑफ बड़ौदा अब FD कराने पर देगा ज्यादा ब्याज, यहां देखें नई ब्याज दरें

नई दिल्ली | देश के दो बड़े प्राइवेट बैंक HDFC और बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक ऑफ बड़ौदा की नई ब्याज दरें 16 जून से, वहीं एचडीएफसी की ब्याज दर 17 जून से लागू हो गई है.

HDFC Bank

HDFC में FD कराने पर अब कितना मिलेगा ब्याज

अवधि ब्याज दर (% में)
7 से 29 दिन 2.75
30 से 90 दिन 3.25
91 दिन से 6 महीने 3.75
6 महीने 1 दिन से 9 महीने 4.65
9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम 4.65
1 साल 5.35
1 साल 1 दिन से 2 साल 5.35
2 साल 1 दिन से 3 साल 5.50
3 साल 1 दिन से 5 साल 5.70
5 साल 1 दिन से 10 साल 5.75

बैंक ऑफ बड़ौदा में FD कराने पर अब कितना मिलेगा ब्याज

अवधि ब्याज दर (% में)
7 से 45 दिन 2.80
46 से 180 दिन 3.70
181 से 270 दिन 4.30
271 दिन से 1 साल से कम 4.40
1 साल 5.00
1 साल 1 दिन से 2 साल 5.45
2 साल 1 दिन से 3 साल 5.50
3 साल 1 दिन से 10 साल 5.35

FD से मिलने वाले ब्याज पर भी देना होता है टैक्स

 

अगर एक वित्त वर्ष में बैंक FD पर मिलने वाला ब्याज 40 हजार रुपए से कम है तो इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. यह लिमिट 60 साल से कम उम्र के लोगों के लिए है. वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र, यानि सीनियर सिटीजन की FD से 50 हजार रुपए तक की आय टैक्स फ्री होती है. इससे ज्यादा आय होने पर 10% TDS काटा जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!