LIC के IPO मे 4 मई से शुरू होंगे आवेदन, SBI YONO ऐप्प के जरिए भी ग्राहक कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली । देश का सबसे बड़ा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC ) का आईपीओ 4 मई को खुलने वाला है. इसके लिए 9 मई तक अप्लाई किया जा सकता है. बता दें कि इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 90 रूपये से अधिक चल रहा है. वही मार्केट के जानकारों का कहना है कि यह आईपीओ एक ही झटके में अच्छा मुनाफा दे सकता है.

LIC

4 मई को खुलेगा एलआईसी का आईपीओ 

यदि आप भी एलआईसी आईपीओ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाले हैं. आप डिमैट अकाउंट के जरिए इसमें निवेश कर सकते हैं. यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं, तो आप एसबीआई योनो (YONO) ऐप के जरिए भी आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को एलआईसी आईपीओ में निवेश करने के लिए एसबीआई योनो ऐप का इस्तेमाल करने की बात कही है.

बैंक की तरफ से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई. एसबीआई आगे लिखता है कि यदि आप एसबीआई योनो ऐप के माध्यम से आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको योनो एप पर लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के बाद आपको इन्वेस्टमेंट सेक्शन पर जाकर वहां डीमेट और ट्रेडिंग खाता खोलना होगा. एक बार डीमैट खाता खोलने पर आप आसानी से एलआईसी आईपीओ में निवेश कर सकते हैं, पहले साल बैंक आपसे इसके लिए कोई भी शुल्क चार्ज नहीं करेगा.

एलआईसी का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ है. आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 मई को खुलेगा और इसमें 9 मई तक आवेदन किया जा सकता है. एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड 902 से 949 रूपये प्रति शेयर है. एक लॉट में 15 शेयर रखे गए हैं, इस तरह आपको कम से कम 14235 रूपये निवेश करने होंगे. आईपीओ के आवेदन की अधिकतम सीमा 14 लॉट की है. यदि आप एलआईसी पॉलिसी धारक है, तो आपको 60 रूपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट भी मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!