Bank Holidays: तुरंत निपटा ले बैंक से जुड़े जरूरी काम, आने वाले 14 दिनों में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली, Bank Holidays | अक्टूबर महीने के आधे से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. फेस्टिव सीजन के कारण महीने के शुरुआती 2 हफ्तों में कई दिन बैंक बंद रहे. आने वाले 2 हफ्तों में 9 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. यदि आपको बैंक से जुड़ा हुआ कोई भी जरूरी काम है, तो तुरंत निपटा लें. रिजर्व बैंक के होलीडे कैलेंडर के अनुसार 17 अक्टूबर के बाद दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज सहित अन्य कई त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि अलग-अलग राज्यों और शहरों के हिसाब से बैंकों की छुट्टियां भी अलग-अलग है. कई राज्यों मे वहां के स्थानीय प्रमुख लोहारों की वजह से बैंक बंद रहते हैं. आप इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर ही अपने जरूरी काम करें.

Bank Image

इन दिनों बैंक रहेंगे बंद

22 से 24 अक्टूबर तक सभी जगह बैंक बंद रहेंगे. 22 को चौथा शनिवार और 23 को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 24 अक्टूबर को दिवाली है. जयपुर में 25 अक्टूबर को भी बैंक बंद रहेंगे. भारतीय शेयर बाजार भी 24 अक्टूबर को दिवाली और 26 अक्टूबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के कारण बंद रहेगी. दिवाली के दिन शेयर बाजार 1 घंटे के स्पेशल सेशन के लिए खुलेंगे, इस दिन 1 घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी.

देखें किस दिन रहेंगे बैंक बंद

  • 18 अक्टूबर – कटि बिहू – गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी
  • 22 अक्टूबर – चौथा शनिवार बैंकों की छुट्टी
  • 23 अक्टूबर – रविवार- बंद रहेंगे बैंक
  • 24 अक्टूबर – काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी)
  • 25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में बंद रहेंगे बैंक)
  • 26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज समेत अन्य पर्व- अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी.
  • 27 अक्टूबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा ( गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंकों की छुट्टी)
  • 30 अक्टूबर – रविवार बैंकों की छुट्टी
  • 31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में बंद रहेंगे बैंक.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!