हरियाणा के दिहाड़ी मजदूरों को बड़ी राहत, श्रमिकों के वेतन में हुआ इतना इजाफा

चंडीगढ़ | हरियाणा में दिहाड़ी मजदूरों को राज्य सरकार ने राहत दी है. श्रमिकों के वेतन में 1.90 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. आपको बता दे कि यह बढ़ा हुआ वेतन 1 जुलाई से लागू होगा. श्रम विभाग ने बढ़ी हुई मजदूरी की अधिसूचना जारी की है. अकुशल श्रमिकों का न्यूनतम दैनिक वेतन 393.97 रुपये और मासिक 10 हजार 243 रुपये 28 पैसे निर्धारित किया गया है. ‘ए’ श्रेणी के अर्धकुशल श्रमिकों को अब 10,603 रुपये के बजाय 10,755 रुपये और 11,133 रुपये के बजाय 11,293 रुपये मिलेंगे. अर्ध कुशल श्रमिकों के ‘बी’ श्रेणी के श्रमिकों के वेतन में वृद्धि की गई है. 11,690 रुपये से 11,858 रुपये और 12,275 रुपये से 12,451 रुपये तक किया गया है.

Majdoor Image

प्रशिक्षित वेतन भोगियों के ए वर्ग में मजदूरी को 12,889 रूपये से बढ़ाकर 13,073 और 10,604 से बढ़ाकर 10,755 किया गया है. उच्च कुशल श्रमिकों को 11,134 के बजाय 11,293 मिलेंगे. लिपिक और सामान्य कर्मचारियों में 10वीं पास से कम उम्र के कर्मचारियों को 11,858 रुपये, 10वीं पास 11,293 रुपये, स्नातक या उससे ऊपर की पढ़ाई करने वाले लिपिक कर्मचारियों को 11,858 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.

स्टेनो टाइपिस्ट को मिलेंगे 12,451

स्टेनोग्राफर को 13,73 और सीनियर स्टेनोग्राफर को 13,726 रुपये का वेतनमान मिलेगा. निजी सहायकों का वेतन 11,691 रुपये से बढ़ाकर 11,857 रुपये और निजी सचिव का 12,275 रुपये से 12,450 रुपये तक किया गया है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर को 13,73, हल्के वाहन चालक को 10,755 और भारी वाहन चालक को 12,451 रुपये मासिक मिलेगा. सरकार ने सुरक्षाकर्मियों के वेतन में भी वृद्धि की है. बिना हथियार वाले सुरक्षा गार्डों को 10,243 रुपये मिलेंगे, हथियारों के साथ ड्यूटी करने वाले सुरक्षाकर्मियों को 10,755 रुपये से 11,293 रुपये मिलेंगे.

ईंटें और महंगी होंगी

प्रदेश में ईंटें और महंगी होंगी क्योंकि ईंट भट्ठों में काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी भी बढ़ा दी गई है. भट्ठों पर लगे पथेरा को प्रति 1,000 ईंटों के लिए 657 रुपये देने होंगे. कैर्रीवाला को एक हजार ईंटों के लिए 46 रुपये 64 पैसे और निकासी के लिए 192 रुपये 56 पैसे प्रति 1,000 ईंट मिलेंगे. चिनाई, कोलमैन और बर्नर का न्यूनतम वेतन 11,857 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है. भट्ठों में ईंट भरने वाले श्रमिकों को एक हजार ईंट भरने के लिए कम से कम 263 रुपए दिए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!