उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर LPG सिलेंडर पर मिलेगी 300 रुपये की सब्सिडी, देखें पूरी खबर

नई दिल्ली | चालू वित्त वर्ष के अप्रैल महीने से मार्च 2025 तक करोड़ों लोगों को LPG सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ मिलने वाला है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह सब्सिडी 300 रुपये की होने वाली है और इसका लाभ आपको केवल 12 सिलेंडर पर ही मिलने वाला है. अगर आप भी सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं, तो जरूरी है कि आप उज्ज्वला योजना के साथ जुड़े रहे. इस योजना के तहत, 9 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं.

Gas Cylinder

मिलेगी 300 रुपये की सब्सिडी

पिछले महीने केंद्र सरकार की तरफ से उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को 200 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रही सब्सिडी को बढ़ाने का ऐलान किया गया था. अब यह सब्सिडी बढ़कर 300 रुपये हो गई है. यह सब्सिडी पहले मार्च 2024 के लिए ही थी, जिसे अब बढ़कर 31 मार्च 2025 तक कर दिया गया है. सब्सिडी का लाभ सीधे ही लाभार्थियों को उनके अकाउंट में मिल जाता है. केंद्र सरकार की तरफ से ईंधन के दाम बढ़ने पर मई 2022 में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये सब्सिडी देने का ऐलान किया गया था.

2016 में शुरू हुई थी योजना

अक्टूबर 2023 में इसमें 100 रुपये की वृद्धि कर दी गई, अर्थात यह बढ़कर 300 रुपये हो गई. 12 सिलेंडर पर ही आपको सब्सिडी का लाभ मिलता है. इस कदम से लगभग 10 करोड़ परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस पर 12,000 करोड रुपए का खर्च आने वाला है. इस योजना को साल 2016 में शुरू किया गया था. इसके जरिए गरीब महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!