SBI ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, 30 सितंबर तक बढ़ाई अमृत कलश FD स्कीम की डेडलाइन

फाइनेंस डेस्क | अगर आप भी आने वाले दिनों में एफडी करवाने का प्लान बना रहे हैं, तो आज यह खबर आपके लिए है. बता दें कि देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर लैंडर SBI की तरफ से अपनी पॉपुलर स्कीम की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. बैंक की तरफ से समय- समय पर अपने ग्राहकों को FD की ब्याज दरों में वृद्धि करके बड़े तोहफे दिए जाते हैं.

SBI State Bank of India

इस प्लान की बढ़ी लास्ट डेट

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से अपनी पॉपुलर अमृत कलश एफडी स्कीम की डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले इस स्कीम में इन्वेस्ट करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2024 थी, अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया गया है. बैंक के ग्राहक अगले 6 महीने इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. आप भी इस प्लान में निवेश करना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप इसके बारे में डिटेल जानकारी हासिल कर ले.

इस प्रकार मिलेगा लाभ

एसबीआई अमृत कलश योजना 400 दिनों की एफडी स्कीम है. इसमें निवेश करने पर सामान्य नागरिकों को 7.10% के हिसाब से वही सीनियर सिटीजन को 7.6% के हिसाब से ब्याज ऑफर किया जाता है. इस स्कीम के तहत, ग्राहक अधिकतम 2 करोड रुपए तक का अमाउंट जमा कर सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से इसे 12 अप्रैल 2023 को लांच किया गया था. पहले इस स्कीम में निवेश करने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 थी, जो अब बढ़कर 30 सितंबर 2024 हो गई है.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से चलाई जा रही इस स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना है. इसके लिए आपके डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और ईमेल की आवश्यकता होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!