महंगाई की मार: एक अप्रैल से बढ़ाई जाएगी वाहनों की इंश्योरेंस कॉस्ट

नई दिल्ली । पिछले 2 सालों में फेली कोरोना माहमारी का असर हर जगह दिखाई दिया है. कोरोना महामारी की वजह से ही थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम पिछले 2 साल से नहीं बढ़ा है. अब इसमें इजाफे का ऐलान किया गया है. केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा विभिन्न कैटेगरी के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ाने का प्रपोजल रखा गया. अब संभावित है कि 1 अप्रैल से दोपहिया वाहनों की इंश्योरेंस कॉस्ट बढ़ जाएगी.

Mask in Car

1 अप्रैल से बढ़ाई जाएगी वाहनो की इंश्योरेंस कॉस्ट

मिनिस्ट्री की ओर से प्रस्तावित रिवाइज्ड रेट के अनुसार 1000 सीसी की प्राइवेट कार के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का रेट 2094 रूपये होगा. 2019-20 से यह रेट 2072 रूपये था. इसी प्रकार 1000 सीसी से 1500 सीसी की प्राइवेट कार के लिए यह रेट 3221 रुपए से बढ़कर 3416 रुपए हो जाएगा. वही 1500 सीसी से ज्यादा की कार के लिए रेट 7890 रुपए से बढ़कर 7897 रुपए हो जाएगा. 150cc से 350cc के बीच की बाइक के लिए प्रीमियम 1366 रुपए होगा. वही 350cc से ज्यादा की बाइक के लिए प्रीमियम 2804 रुपए होगा.

पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के कारण थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसीज के प्रीमियम में कोई भी इजाफा नहीं हुआ था. यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2022 से प्रभावी होगी. पहले इंश्योरेंस रेगुलेटर IRADI थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के रेट नोटिफाई करता है. पहली बार  परिवहन मंत्रालय इंश्योरेंस रेगुलेटर के साथ विचार विमर्श करने के बाद थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के रेट नोटिफाई करेंगा. बता दे कि अपने डैमेज को कवर करने वाले इंश्योरेंस कवर के साथ-साथ थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर करना भी जरूरी होता है. इस इंश्योरेंस के जरिए कवर रोड एक्सीडेंट में किसी तरह के कोलेट्रल डैमेज को कवर किया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!