करोड़ो गरीब परिवारों के लिए आई खुशखबरी, अगले 5 साल और मिलता रहेगा मुफ्त राशन; पढ़े घोषणा

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की अहम बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर सरकार ने अपनी मोहर लगाई है. देशभर में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में वोटर्स को रिझाने के लिए मोदी सरकार ने एक योजना का 5 साल तक विस्तार कर दिया है.

PM Modi Narendra Modi

गरीब परिवारों को बड़ी सौगात

केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में “गरीब कल्याण अन्न योजना” को अगले 5 साल तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. यह योजना 1 जनवरी 2024 से लागू होगी. मोदी सरकार के इस फैसले से करोड़ों गरीब परिवारों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन का लाभ मिलता रहेगा.

महिलाओं को ड्रोन ट्रेनिंग

मोदी कैबिनेट द्वारा आज ड्रोन सखी योजना को भी मंजूरी दी गई है. इस योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. ड्रोन के माध्यम से खेतों में पेस्टिसाईट का छिड़काव किया जाएगा. ड्रोन उड़ाने वाली महिला को 15 हजार प्रति माह और सहयोगी को 10 हजार प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा और यह योजना 2026 तक जारी रहेगी.

वहीं, कैबिनेट बैठक में रेप और पॉस्को एक्ट के तहत फार्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट को 2026 तक जारी रखने की कैबिनेट ने सहमति दी है. बैठक समाप्त होने के बाद केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए इन महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!