दिल्ली- NCR में कार से एंट्री करने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना भुगतान पड़ेगा मोटा चालान

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से हालात गंभीर बने हुए हैं और लोगों की सांस पर संकट खड़ा हो रहा है. लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू हो चुका है, जिसमें कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है. सभी तरह के निर्माण कार्यों से लेकर कई तरह के वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Vehicles

ऐसे में यदि आप भी अपनी निजी गाड़ी से दिल्ली एनसीआर में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए कुछ बातों की जानकारी बेहद जरूरी है क्योंकि गंभीर प्रदूषण के चलते ट्रैफिक पलिस धड़ाधड़ चालान काट रही है. दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, 12 नवंबर यानि संडे को बिना वैध्य PUC वाले वाहनों के 710 चालान जारी किये गए हैं.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में पेट्रोल/ डीजल के अलावा गैर जरुरी सामान वाले ट्रकों पर 20,000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है. वहीं, BS- 3 पेट्रोल और BS- 4 डीजल आधारित वाहनों के संचालन पर भी रोक लगाई गई है. वैध्र परमिशन के साथ केवल जरुरी सामान ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर, बाक़ी के लिए पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है.

वहीं, दिल्ली एनसीआर में लगातार जारी जांच के दौरान वैध PUC सर्टिफिकेट न होने के चलते 100 वाहनों को जब्त किया गया है जबकि दस हजार से अधिक वाहनों के चालान काटे गए हैं. इसलिए आप भी यदि दिल्ली- एनसीआर में जाने की योजना बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है वरना आपको भी भारी- भरकम जुर्माना राशि का भुगतान करना पड़ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!