वीकेंड कर्फ्यू खत्म होने के बाद दिल्ली मेट्रो ने जारी की नई गाइडलाइंस, जानें अपडेट

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण मामलों में कमी आने पर डीडीएमए ने राजधानी दिल्ली में लगाएं गए कुछ प्रतिबंध हटा दिए हैं. 27 जनवरी को डीडीएमए की एक अहम मीटिंग हुई थी जिसमें दिल्ली से वीकेंड कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया था. बता दें कि दिल्ली में पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना महामारी से हालात सामान्य होते हुए नजर आ रहे हैं.

Delhi Metro

इसके साथ ही सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का भी निर्णय लिया गया. वीकेंड कर्फ्यू हटाने के बाद डीएमआरसी ने भी मेट्रो संचालन को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है. जिसके तहत अब वीकेंड कर्फ्यू वाले दिन यानि शनिवार और रविवार को पहले की तरह मेट्रो का संचालन शुरू होगा.

 खड़े होकर यात्रा करने की नहीं होगी इजाजत

वीकेंड कर्फ्यू हटाने के साथ ही अब शनिवार और रविवार को पहले की तरह मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया गया है लेकिन मेट्रो में खड़े होकर सफर करने की अनुमति नहीं दी गई है. यानि यात्री 100 फीसदी क्षमता के साथ बैठ कर सफर कर सकेंगे. वहीं सभी मेट्रो स्टेशन पर कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा और यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है.

बीटिंग रिट्रीट समारोह को ले कर बदलाव

बीटिंग रिट्रीट समारोह के मद्देनजर येलो लाइन पर सेवाओं में बदलाव किया गया है. 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह को देखते हुए येलो लाइन यानि हुड्डा सिटी सेंटर-समयपुर बादली वाली लाइन पर केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं दोपहर 2 बजे से शाम 06.30 बजे तक उपलब्ध नहीं होंगी. इस दौरान लोगों के लिए मेट्रो के इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध होगी. बीटिंग रिट्रीट के बाद मेट्रो का संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!