जेल में रहकर दोबारा सांसद बना आम आदमी पार्टी का ये नेता, बिना मुकाबले तीनों सीटों पर AAP की जीत

नई दिल्ली | लगातार विवादों में घिरी आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. पार्टी के 3 राज्यसभा उम्मीदवारों को निर्विरोध जीत हासिल हुई है. कथित शराब घोटाले में जेल में बंद संजय सिंह लगातार दूसरी बार राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए हैं तो वहीं दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल पहली बार राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुई है. वहीं, एनडी गुप्ता को भी आप ने लगातार दूसरी बार राज्यसभा में भेजा है.

AAP

दिल्ली में राज्यसभा सांसद के लिए 19 जनवरी को चुनाव होना था लेकिन रिजल्ट पहले ही घोषित हो गया है क्योंकि तीनों सीटों पर 1- 1 उम्मीदवार ने ही नामांकन दाखिल किया था. नामांकन वापस लेने की समय- सीमा समाप्त होने के बाद आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवार विजयी घोषित कर दिए गए.

जेल से सर्टिफिकेट लेने पहुंचे संजय सिंह

रिटर्निंग आफिसर आशीष कुंद्रा ने बताया कि आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं क्योंकि कोई उम्मीदवार मुकाबले में नहीं था. तीनों को सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है. कोर्ट से इजाजत के बाद जेल में बंद संजय सिंह अपना सर्टिफिकेट लेने पहुंचे थे.

क्यों नहीं हुआ मुकाबला?

दिल्ली विधानसभा में कुल 70 विधायकों में से आम आदमी पार्टी के विधायकों की संख्या 62 है जबकि 8 विधायक भाजपा के है. ऐसे में तीनों उम्मीदवारों की जीत के लिए AAP के पास पर्याप्त संख्याबल था जबकि बीजेपी ने किसी को उम्मीदवार नही बनाया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!