दिवाली से पहले दिल्लीवालों को मिलेगा तोहफा, DDA लाएगी लग्जरी फ्लैटों की स्कीम

नई दिल्ली | आम आदमी को आशियाना देने वाला दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अब खास लोगों को लग्जरी पेंट हाउस का दिवाली तोहफा देने जा रहा है. तकरीबन चार साल की जद्दोजहद के बाद अंततः द्वारका सेक्टर-19 में पेंट हाउस और सुपर एचआईजी फ्लैटों की स्कीम लांच की जाएगी. 66 वर्षों के इतिहास में डीडीए ने इतने महंगे फ्लैट और आवास पहली बार ही बनाए हैं.

Flats

हालांकि, इस अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर डीडीए 2019 से निरंतर काम कर रहा है. कोरोना काल में इनका निर्माण अधूरा रह गया था. अब डीडीए इन्हें जल्द तैयार कराने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है. संभावना जताई जा रही है कि इस साल शारदीय नवरात्र के आसपास डीडीए की ये विशेष आवासीय स्कीम आ जाएगी.

ये सुविधाएं मिलेंगी

पेंट हाउस और सुपर एचआइजी फ्लैट की आवासीय योजना पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में लांच होगी पेंट हाउस की कीमत तीन करोड़ के ऊपर हो सकती है. यह फ्लैट ग्रीन बिल्डिंग सिद्धांत पर तैयार किए जा रहे हैं. इनमें सोलर हीटिंग, आर्गेनिक वेस्ट डिस्पोजल और बिजली की कम खपत जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

दिल्ली एयरपोर्ट नजदीक होने से मिलेगा लाभ

अधिकारियों को पूरी उम्मीद है कि एयरपोर्ट के पास होने से उन्हें इस योजना के लिए निश्चित तौर पर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी. द्वारका सेक्टर- 19 बी में बनाए जा रहे इन फ्लैटों के साथ ही 946 एचआइजी और 728 इंडब्लूएस फ्लैट भी शामिल हैं. कुल 11 रेजिडेंशियल टावर में वे फ्लैट बनाए जा रहे हैं. सात टावरों में पेंट हाउस होंगे व हर टावर में दो- दो पेंट हाउस रहेंगे.

फ्लैटों की आवासीय स्कीम इस दिन होगी शुरू

इससे पहले अप्रैल माह में डीडीए करीब 23 हजार फ्लैटों की एक अन्य आवासीय योजना भी लांच करने वाला है. इस योजना के ज्यादातर फ्लैट नरेला में हैं, जो एलआइजी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी वाले हैं। कुछ फ्लैट एचआइजी श्रेणी के हैं जो वसंत कुंज की प्राइम लोकेशन पर है.

आयुक्त ने कही ये बात

वीएस यादव, आयुक्त (आवास), डीडीए ने कहा कि पेट हाउस और सुपर एचआइजी फ्लैट तैयार किए जा रहे हैं. इन्हें पूरा होने में लगभग छह माह का समय और लग सकता है. इसके बाद ही इनकी स्कीम लांच की जाएगी. अलबत्ता, नई आवासीय योजना इसी अप्रैल महीने में लांच कर दी जाएगी. इसमें शामिल ज्यादातर पलैट नरेला में जबकि कुछ वसंत कुंज में भी हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!