केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को वित्त मंत्रालय की मंजूरी

नई दिल्ली | त्योहारी सीजन पर केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) पर बड़ी खुशखबरी सामने आई है. डीए फाइल को वित्त मंत्रालय की ओर से मंजूरी के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास भेजा गया है. सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कैबिनेट की बैठक के एजेंडे में शामिल फाइल पर अब किसी भी वक्त मुहर लग सकती है.

500 Rupee Notes Rupay

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात मिल सकती है. ऐसे में केंद्र सरकार के कर्मियों और पेंशनरों को 4% महंगाई भत्ता/ महंगाई राहत मिलने की उलटी गिनती शुरू हो गई है.

बता दें कि पिछले साल केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 28 सितंबर को DA की दरों में 4% बढ़ोतरी की घोषणा की थी. चूंकि, पिछले साल 24 अक्टूबर को दीवाली थी, इसलिए सरकार ने सितंबर के आखिरी सप्ताह में डीए/ डीआर की घोषणा थी. लेकिन इस बार 24 अक्टूबर को दशहरा है और दीवाली 12 नवंबर की है. ऐसे में अब किसी भी वक्त कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.

4 प्रतिशत डीए वृद्धि की मिलेगी सौगात

केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लगभग एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनरों को पहली जुलाई से 4% डीए वृद्धि की सौगात मिलेगी. डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए 46% हो जाएगा. जनवरी 2024 में जब डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी (संभावित) होगी और महंगाई भत्ता 50% हो जाएगा तो केंद्र सरकार को नए वेतन आयोग की घोषणा करनी पड़ेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!