हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर AAP पार्टी में हुए शामिल, बताया क्यों उठाया ये कदम

नई दिल्ली । पंजाब विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड बहुमत हासिल कर सत्ता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को आज हरियाणा में बड़ी सफलता हासिल हुई है. 2024 में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी आप पार्टी हरियाणा में लगातार अपना जनाधार बढ़ाने में जुटी हुई है. कांग्रेस की हरियाणा इकाई के पूर्व प्रमुख व हाल ही में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को ज्वाइन करने वाले इस बड़े नेता ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया.

Ashok Tanwar

हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से सांसद रह चुके अशोक तंवर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद अशोक तंवर ने कहा जनप्रिय नेता श्री अरविंद केजरीवाल जी के कुशल नेतृत्व में जनहित में किए जा रहे कार्यों ने मुझे आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि जनता के हकों की लड़ाई वो हमेशा लड़ते रहेंगे और पार्टी नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताया है,उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा.

इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा, आम आदमी पार्टी परिवार में आपका तहेदिल से स्वागत है. अशोक जी, छात्र राजनीति से लेकर संसद तक आपका राजनीतिक अनुभव निश्चित ही हरियाणा और पूरे देश भर में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने में मददगार साबित होगा.

बता दें कि अशोक तंवर का पार्टी में शामिल होना आम आदमी पार्टी क लिए एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा सकता है क्योंकि पार्टी हरियाणा में 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है. हालांकि पंजाब में सरकार बनने के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए सभी राजनीतिक दलों कांग्रेस, इनेलो, बीजेपी आदि में भगदड़ मची हुई है और कई स्थानीय नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन भी थाम लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!