लाखों की नौकरी को ठोकर मार की UPSC की तैयारी, दूसरे ही प्रयास में हासिल की सफलता; जानें इनकी संघर्ष भरी कहानी

नई दिल्ली | देश भर की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC परीक्षा को माना जाता है. हर साल भले ही लाखों की संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारी करते हैं और परीक्षा देने के बाद असफल भी होते हैं, लेकिन कुछ विरले ही अभ्यर्थी होते हैं, जो अपनी मेहनत और लगन के बलबूते पर इस मुश्किल पेपर को भी पास कर लेते हैं. ऐसा ही एक उदाहरण है मूल रूप से पंजाब के आनंदपुर साहिब के रहने वाली गामिनी सिंगला का.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में येलो और रेड लाइन पर कई दिनों तक प्रभावित रहेगी मेट्रो सेवाएं, यात्रा करने से पहले देखें एडवाइजरी

GAMINI SINGLA

शिक्षित और संपन्न परिवार से हैं गामिनी

शिक्षित परिवार से संबंध रखने वाली गामिनी के पिता आलोक सिंगला हिमाचल प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर के पद पर काम कर रहे हैं. वहीं, माता नीरजा सिंगला भी मेडिकल ऑफिसर हैं. दामिनी के भाई तुषार आईआईटी खरगपुर से ग्रेजुएट पास है. गामिनी ने माउंट कार्मल स्कूल, पंजाब से शुरुआत की पढ़ाई करने के बाद इन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री प्राप्त की. कॉलेज के दिनों में वह स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन की सदस्य और क्लास की रिप्रेजेंटेटिव भी रहीं.

यह भी पढ़े -  CTET Exam 2024 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए आई खुशखबरी, एग्जाम सिटी चेक करने का लिंक हुआ एक्टिव

UPSC के लिए छोड़ी MNC की जॉब

पढ़ाई के बाद उन्होंने अच्छे खासे वेतन पर एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी हासिल कर ली, लेकिन उनके मन में सिविल सर्विसेज की परीक्षा को पास करने का सपना पनप रहा था. सब कुछ छोड़कर उन्होंने सिविल परीक्षा पास करने की ठानी और उसी की तैयारी में जुट गई, हालांकि पहले ही अटेम्प्ट में उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दोबारा से पूरे जोश के साथ परीक्षा को पास करने की तैयारी शुरू कर दी. उनकी मेहनत रंग लाई और साल 2021 में दूसरे ही अटेम्प्ट में उन्होंने इस परीक्षा को पास कर ऑल इंडिया थर्ड रैंक प्राप्त किया.

यह भी पढ़े -  Rule Changes: गैस सिलेंडर महंगा, क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव; 1 दिसंबर से हुए बड़े बदलाव

परिवार की खुशियों को लगे पंख

जैसे ही यह खबर परिवार तक पहुंची तो उनकी खुशियों को तो मानो पंखे लग गए हों. परीक्षा को पास करने के बाद गामिनी ने मसूरी की आईएएस अकैडमी में ट्रेनिंग प्राप्त की और उन्हें यूपी कैडर में आईएएस अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में वह सुल्तानपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit