हरियाणा के इन लोगों की खुल गई किस्मत, सरकार देगी 2 लाख गरीबों को 100 गज के प्लॉट

चंडीगढ़ | अगर आपका सपना भी यह है कि आपका खुद का एक घर हो, तो इस सपने को धरातल उतारने का काम अब हरियाणा सरकार (Haryana Govt) करने वाली है. प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार प्रदेश के 2 लाख लोगों को जल्दी ही यह नायाब तोहफा देने वाली है. इस योजना के तहत, जमीन से वंचित लोगों को सरकार द्वारा गांव में ही 100- 100 वर्ग गज के प्लाट देने की तैयारी की जा रही है. इस विषय में हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के महानिदेशक जे गणेशन द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर उचित दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं.

Haryana Apna Ghar House

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मिलेंगे प्लॉट

महानिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रदेश के उन गरीब वंचित परिवारों को मकान बनाने हेतु प्लॉट दिए जाएंगे, जिनके पास खुद का कोई घर नहीं है. इस योजना का लाभ उठाने के बाद गरीब परिवार अपना खुद का मकान बना सकेंगे और उनके जीवन स्तर में भी सुधार हो पाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 3 दिन चलेगी ठंडी हवाएं, कई जिलों में छाए रहेंगे बादल; आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

जे गणेशन ने इस योजना के विषय में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की फ्लैगशिप योजना है. इसके लिए सभी प्रक्रियाओं को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए, ताकि वंचित लोगों को इसका लाभ दिया जा सके. बताते चलें कि 14 शहरों के जिन लाभार्थियों को प्लॉट अन्वितित हुए थे, उन्हें सरकार द्वारा 2.50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में आज से बदला मौसम, सर्द हवाएं चलने से बढ़ेगी ठंड; आगे ऐसा रहेगा Weather

CM सैनी दे चुके हैं निर्देश

बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा इस बारे में उच्चअधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था. उस समय विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी बैठक में मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए कि जिन स्थानों पर यह 100- 100 गज के प्लाट दिए जाएंगे, वहां शहरों की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे पक्की सड़क, बिजली, साफ पीने का पानी, स्ट्रीट लाइट, सौर ऊर्जा पार्क और ओपन ग्रीन स्पेस जैसी सुविधाएं दी करवाई जाए.

मकान बनाने के लिए भी मिलती है आर्थिक सहायता

इस योजना के तहत, सरकार प्लॉट तो दे ही रही है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के तहत सरकार मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करती है. प्रदेश के 5 लाख लोगों ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन किया था, जिन्हें अलग- अलग चरणों में 100- 100 वर्ग गज के प्लॉट वितरित किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit