घरेलू मार्केट में सस्ता हुआ सोना और चांदी, देखें आपके शहर में क्या है नई कीमतें

नई दिल्ली | अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि इन दिनों सोने और चांदी की कीमतों में कमी दर्ज की जा रही है. आज भी घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में कमजोरी देखी गई है. भले ही ग्लोबल मार्केट में कीमतों मे थोड़ा सा उछाल देखने को मिला है, लेकिन इसका प्रभाव घरेलू मार्केट में दिखाई नहीं दिया है.

gold 2

घरेलू बाजार मे सोने और चांदी की कीमतों में आई कमी

ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में 1.92 की मजबूती दर्ज की गई है जिसके बाद कीमते 1993.30 रुपये डॉलर प्रति ओस पर कारोबार कर रही है. सोने के साथ- साथ चांदी की कीमतों में भी 0.35 डॉलर की मजबूती दर्ज की गई है. अगर आप भी इन दिनों गोल्ड में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है, तो मौजूदा समय आपके लिए एकदम बढ़िया है.

देखिए देश की राष्ट्रीय राजधानी में सोने की नई कीमतें

मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,990 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. वहीं, 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें 62,170 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. चांदी की कीमतों की बात की जाए तो 1 किग्रा चांदी की कीमत 73,900 रुपये पर बनी हुई है. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 57,140 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है.

वहीं, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 62,300 प्रति 10 ग्राम पर है. चांदी की कीमतों की बात की जाए तो वह 73,900 प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है. चंडीगढ़ में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 57,140 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 62,300 प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!