HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, FD पर ब्याज दरों में वृद्धि

नई दिल्ली । सेविंग्स का सबसे पहला विकल्प फिक्स डिपाजिट है. बता दे कि फिक्स डिपाजिट निवेश करने के सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक है. ऐसे में यदि आप भी किसी बैंक में फिक्स डिपॉजिट करवाने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले आपको सभी बैंक के इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी लेनी चाहिए. वही यदि आपने देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक में एफडी कराई है, तो 1 दिसंबर से आपको ज्यादा मुनाफा मिलेगा. बैंक ने अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की है. एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए फिक्स डिपाजिट कराने की सुविधा देता है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को भी एफडी पर अतिरिक्त ब्याज देता है.

HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक की लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

  • 7 – 14 दिन- 2.50%
  • 15 – 29 दिन- 2.50%
  • 30 – 45 दिन- 3.00%
  • 46 – 60 दिन- 3.00%
  • 61-90 दिन- 3.00%
  • 91 दिन – 6 महीने- 3.50%
  • 6 महीने 1 दिन – 9 महीने- 4.40%
  • 9 महीने 1 दिन – 1 वर्ष- 4.40%
  • 1 वर्ष – 4.90%
  • 1 वर्ष 1 दिन – 2 वर्ष- 5.00%
  • 2 साल 1 दिन – 3 साल- 5.15%
  • 3 साल 1 दिन- 5 साल- 5.35%
  • 5 साल 1 दिन – 10 साल- 5.50%

बता दे कि एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 0.25% ज्यादा ब्याज ऑफर करता है. यदि कोई ऑनलाइन एफडी करता है तो उसे ज्यादा फायदा मिलता है. बैंक 0.10 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. इससे पहले 36 और 60 महीने की एफडी पर ग्राहकों को 6.05% और 6.4% की दर से ब्याज मिल रहा था. एचडीएफसी बैंक के मोबाइल एटीएम के जरिए ग्राहक केस की निकासी, एटीएम पिन नंबर बदलने, प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज करने, बिजली या अन्य उपयोगिता बिलों का भुगतान करने समेत 15 तरह की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!