हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट बनी दुनिया की नंबर वन पहलवान, जीते दो स्वर्ण पदक

नई दिल्ली । हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट विश्व की अव्वल नंबर वन पहलवान बन गई है. विनेश फोगाट ने माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में जीत दर्ज की है और लगातार दूसरे सप्ताह में दूसरा गोल्ड मेडल जीता है. इसके साथ ही अपने वजन वर्ग में ही दोबारा से नंबर वन रैंकिंग प्राप्त की है. अब विनेश फोगाट को नंबर वन पहलवान बनने के पश्चात हर कोई बधाई दे रहा है.

VINESH PHOGAT

टोक्यो ओलंपिक क्वालीफाई करने वाली पहली महिला पहलवान

आपको बता दें कि 26 वर्षीय विनेश फोगाट ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था और अब विनेश फोगाट पूरे विश्व की पहली ऐसी भारतीय महिला पहलवान बन गई है जिसने टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया है. विनेश फोगाट ने कनाडा की डायना मैरी हेलन वीकर को 53 किलोग्राम के फाइनल में 4-0 से हराया. विनेश फोगाट ने पहले पीरियड में अपने सभी अंक हासिल किए और दूसरे पीरियड में आगे बढ़ते हुए गोल्ड मेडल जीता.

तय किया नंबर 3 से नंबर 1 पहलवान का सफर

आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने पिछले सप्ताह ही कीव में गोल्ड मेडल जीता था. इससे उनके आत्मविश्वास को बल मिला था कि ओलंपिक खेलों के लिए उनकी तैयारियां बिल्कुल सही चल रही है. आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने कंपटीशन में वर्ल्ड की नंबर 3 पहलवान के रूप में एंट्री ली थी और 14 अंक प्राप्त करके विश्व की नंबर वन पहलवान बन गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!