दिल्ली में हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार ने जीता ‘बेस्ट फीमेल सिंगर अवॉर्ड’, मिल रही बधाइयां

नई दिल्ली । हरियाणवी इंडस्ट्री में अपने पैर जमा चुकी रेणुका पवार का हर कोई दीवाना है. 17 साल की उम्र में इन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. रेणुका का बावन गज का दामन सोशल मीडिया पर ऑल टाइम फेवरेट सोंग्स मे से एक है. इतनी कम उम्र में उनकी इतनी सक्सेस को देखकर हर कोई हैरान है.

RENUKA

रेणुका पवार को दिया बेस्ट फीमेल लेडी सिंगर का अवार्ड 

इतनी कम उम्र में और इतने कम समय में इतनी महारत हासिल करना किस्मत वालों को ही नसीब होता है. अपने इसी हुनर के दम पर रेणुका पवार ने बेस्ट फीमेल सिंगर का अवार्ड अपने नाम किया है. दिल्ली में एक कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किया गया. यह कार्यक्रम समाचार पत्र समूह की ओर से रखा गया. इस कार्यक्रम में उन्हें बेस्ट लेडी सिंगर का अवार्ड दिया गया. रेणुका पवार का जन्म 29अप्रैल 2002 उत्तर प्रदेश के बागपत खेकड़ा में हुआ था. रेणुका मिडल क्लास फैमिली से संबंध रखती है. इनके पिता का नाम वीरेंद्र सिंह और माता का नाम संतोष देवी है. इनका एक बड़ा भाई विक्की पवार है जो अब उनके सारे काम को देखते हैं.

अपनी मेहनत के दम पर पाया सक्सेस को 

रेणुका का बचपन से ही सिंगर बनने का सपना था , लेकिन छोटे से जिले से होने के कारण उनके माता-पिता उनके सिंगर बनने के सपने को एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे थे. रेणुका पवार ने स्कूल में डांस और सिंगिंग कंपटीशन में हिस्सा लिया और अवार्ड जीत कर लाई. बता दें कि रेणुका पवार ने स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाले डांसिंग शो इंडिया बेस्ट डांसर के लिए भी सिलेक्ट हुई थी,  लेकिन फैमिली वालों ने इस शो का हिस्सा बनने की मंजूरी नहीं दी. इतनी मुश्किलों से लड़ते हुए रेणुका पवार ने अपने करियर की शुरुआत 2019 में रिलीज हुई हिंदी सोंग सुन सोनियो से की. रेणुका ने अपने इस गाने को रिकॉर्ड प्रदीप सोनू के साथ किया था. उनका यह गाना काफी सुपर डुपर हिट रहा. उसके बाद इनके कई गाने आए. सभी गानों को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला.

यह भी पढ़े

रेणुका पँवार- हरियाणा की ऐसी हस्ती जिसके बारे में सुनकर दंग रह जाएंगे आप

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!