ICICI Bank ने दिया बड़ा तोहफा, जानिये किन ग्राहकों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली । सीनियर सिटीजन के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दे कि एचडीएफसी के बाद अब ICICI बैंक ने भी सीनियर सिटीजन को राहत प्रदान की है. बैंक की तरफ से चलाई जा रही एफडी स्कीम, गोल्डन ईयर एफडी की डेडलाइन बढ़ा दी गई है. बता दें कि यह स्कीम 8 अप्रैल को बंद होने वाली थी.

icici

बैंक ने दिया सीनियर सिटीजन को बड़ा तोहफा 

अब बैंक ने बढ़ाकर 7 अक्टूबर अंतिम तारीख कर दी है. वही बैंक की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों के हितों का ध्यान रखते हुए पिछले साल मई महीने में इस स्कीम को लांच किया गया था. इस स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को आम एफडी के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है. अधिकतर बैंक सीनियर सिटीजन को ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर करते हैं. वही स्पेशल एफडी में उस ब्याज दर पर एडिशनल इंटरेस्ट रेट का भी फायदा दिया जा रहा है.

आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से 20 मई 2020 को सीनियर सिटीजन के लिए गोल्डन इयर्स एफडी के नाम पर विशेष एफडी स्कीम की घोषणा की गई थी. इसके तहत बैंक 5 साल 1 दिन से 10 साल की अवधि के लिए 2 करोड रुपए से कम की एफडी पर 5.6 % का नियमित ब्याज देता है. वहीं सीनियर सिटीजन को इसी अवधि के लिए 6.3% की ब्याज दर से ब्याज दिया जाता है. वही इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को 0.75% एक्स्ट्रा ब्याज दर दी जा रही है. इस स्पेशल स्कीम के तहत एफडी कराने वाले सीनियर सिटीजन अगर समय से पहले अपनी एफडी को तुड़वाते हैं, तो उन्हें 1.25% जुर्माना देना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!