अगर आपको भी सरकारी राशन लेने में आ रही हैं दिक्कत, तो इन नंबरों पर दर्ज कराएं शिकायत

नई दिल्ली | आपके साथ यदि डिपो होल्डर वजन तोलने में गड़बड़ी कर रहा है या फिर राशन लेने में आपको किसी तरह की परेशानी से जूझना पड़ रहा है तो ऐसे में अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. अब आप आसानी से घर बैठे कुछ नंबरों पर Call करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKY) के तहत देशभर में मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है.

Ration Depot

योजना के तहत पात्र परिवारों को बिना किसी परेशानी के राशन मिलें, इसके लिए जरूरी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर आप शिकायत कर सकते हैं. आपकी शिकायत पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी.

अगर आप दिल्ली के राशन कार्ड होल्डर हैं तो अपनी शिकायत Email के जरिए भी कर सकते हैं. इसके लिए [email protected] पर मेल करना होगा. साथ ही आधिकारिक वेबसाइट http://fs.delhigovt.nic.in पर भी ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है.

शिकायत के लिए नोट करे ये जरूरी नंबर

  • दिल्ली – 1800110841
  • चण्डीगढ़ – 18001802068
  • हरियाणा – 18001802087
  • राजस्थान – 18001806127
  • उत्तर प्रदेश- 18001800150
  • पंजाब – 180030061313
  • हिमाचल प्रदेश – 18001808026
  • मिजोरम- 1860222222789, 18003453891
  • महाराष्ट्र- 1800224950
  • आंध्र प्रदेश – 18004252977
  • अरुणाचल प्रदेश – 03602244290
  • असम – 18003453611
  • बिहार- 18003456194
  • तेलंगाना – 180042500333
  • त्रिपुरा- 18003453665
  • झारखंड – 18003456598, 1800-212-5512
  • नागालैंड- 18003453704, 18003453705
  • ओडिशा – 18003456724 / 6760
  • सिक्किम – 18003453236
  • तमिलनाडु – 18004255901
  • गुजरात- 18002335500
  • मध्य प्रदेश- 07552441675, Helpdesk No.: 1967 / 181
  • उत्तराखंड – 18001802000, 18001804188
  • पश्चिम बंगाल – 18003455505
  • कर्नाटक- 18004259339
  • जम्मू – 18001807106
  • कश्मीर – 18001807011
  • अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह – 18003433197
  • दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव – 18002334004
  • लक्षद्वीप – 18004253186
  • पुडुचेरी – 18004251082
  • केरल- 18004251550
  • मणिपुर- 18003453821
  • मेघालय- 18003453670
  • छ्त्तीसगढ़- 18002333663
  • गोवा- 18002330022

घर बैठे ऐसे बनवाएं राशनकार्ड

यदि आप राशनकार्ड बनवाना चाहते हैं तो इस प्रकिया को आप घर बैठे आनलाइन कर सकते हैं. लिए आपको खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा.

यहां देखें Step By Step

  • पोर्टल पर जाकर login करें.
  • पोर्टल पर एनएफएसए 2013 आवेदन पत्र खोलें.
  • आवेदक से जुड़ी हुई सारी जानकारी भरें.
  • अपना पहचान-पत्र जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल, फोन बिल में से कोई एक और अपना पासपोर्ट साइज फोटो पोर्टल पर अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद Submit के ऑप्शन पर Click करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी गई जानकारी की जांच होगी.
  • सभी Details सही पाए जाने के बाद राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!