गारंटीड रिटर्न स्कीम की हैं तलाश, तो पोस्ट आफिस की ये स्कीम्स है बेटर ऑप्शन

नई दिल्ली | अगर आप सेविंग इन्वेस्टमेंट का प्लान कर रहे हैं और किसी गारंटीड रिटर्न स्कीम की तलाश में हैं तो पोस्ट आफिस की सेविंग स्कीम्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. आप पोस्ट आफिस की सेविंग स्कीम्स में अपने पैसों को सही तरह से मैनेज कर अच्छा- खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

Post Office

सेविंग के लिए अधिकतर लोग एफडी या दूसरी बैंकिंग योजनाओं पर अधिक विश्वास रखते हैं लेकिन FD की बजाय आप पोस्ट आफिस की सेविंग स्कीम्स के जरिए अपनी बचत के पैसों पर ज्यादा लाभ कमा सकते हैं. बता दें कि पोस्ट आफिस की ज्यादातर योजनाओं में ब्याज दर सभी बैंकों से ज्यादा होती है. आइए जानते हैं पोस्ट आफिस की सेविंग स्कीम्स के बारे में…

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम

पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम सबसे प्रसिद्ध और स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में से एक है. यह स्कीम पांच साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी गारंटीड रिटर्न देती है. इस योजना को हर पांच साल में रिन्यू किया जा सकता है, जिससे यह एक लॉन्ग टर्म के लिए सेविंग ऑप्शन बन जाती है.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

यह स्कीम खास तौर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई है. इस स्कीम में आपकी सेविंग पर 8 फीसदी रिटर्न मिलता है. इसके अलावा, इस प्लान में इन्वेस्ट करने पर किसी तरह का कोई जोखिम नहीं है. इसमें आपको सुरक्षा की पूरी गारंटी मिलती है.

मंथली इनकम प्लान

मंथली इनकम सेविंग प्लान में इंटरेस्ट रेट 6.7 से बढ़ाकर 7.1 फीसदी कर दिया गया है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको हर महीने गारंटीड रिटर्न मिलेगा. इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और मार्केट के उतार- चढ़ाव का आपके पैसे पर कोई असर नहीं पड़ेगा. MIS अकाउंट में सिर्फ एक बार इन्वेस्टमेंट करनी होती हैं और इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है.

नेशनल सेविंग स्कीम

नेशनल सेविंग स्कीम में भी इंटरेस्ट रेट 6.8 से बढ़ाकर 7.0 फीसदी कर दिया गया है. इस स्कीम में आप 1,000 रुपए में निवेश कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है. आपकी ये स्कीम 5 साल में मैच्योर हो जाती है. सालाना आधार पर ब्याज की कम्पाउंडिंग होती है और गारंटीड रिटर्न मिलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!