हाईवे पर बीच रास्ते गाड़ी हो जाए खराब या खत्म हो जाए तेल, इन नंबरों पर करें फोन; तुरंत मिलेगी सहायता

नई दिल्ली | नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने के दौरान आप जो पैसे का भुगतान टोल टैक्स के रूप में करते हैं, उससे आप न केवल रोड़ पर चलने के हकदार हैं बल्कि कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी उठा सकते हैं. रोड़ पर गाड़ी खराब होने, तेल खत्म होने से लेकर किसी मेडिकल एमरजेंसी में फ्री में वाहन चालक की सहायता करना रोड़ का संचालन करने वाली कंपनी का काम होता है.

Vehicles

सभी टोल नाकों पर एंबुलेंस, रिकवरी गाड़ी और सिक्योरिटी टीम वाहन चालकों की सहायता के लिए रखी जाती है. ये सारी सुविधाएं एक फोन कॉल पर उपलब्‍ध हैं. इसलिए आपको नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के कुछ हेल्‍पलाइन नंबर्स को अपने मोबाइल में सेव करके रखने चाहिए.

इस नंबर पर करें कॉल

यदि टोल हाईवे पर चलते हुए आपकी गाड़ी का ईंधन खत्म हो जाए और आसपास पेट्रोल पंप न हो तो आप वाहन साइड में लगाएं और टोल रसीद पर दिए गए हेल्‍पलाइन नंबर पर 85770- 51000 पर फोन करें. आपको जल्द- से- जल्द कुछ लीटर पेट्रोल या डीजल मिल जाएगा. आपको इसके पैसे चुकाने होंगे और कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं देना होगा.

वाहन खराब होने पर इस नंबर पर करें कॉल

हाईवे पर यात्रा करते वक्‍त अगर किसी यात्री का वाहन खराब हो जाता है, तो आप मैकेनिक की सहायता लेने या फिर क्रेन सर्विस लेने के हकदार हैं. इसके लिए आपको हेल्पलाइन नंबर 85770- 51000, 72379- 99955 पर कॉल करनी होगी.

एंबुलेंस के लिए करे इस नंबर पर कॉल

नेशनल हाईवे पर यात्रा के दौरान अगर कोई बीमार हो जाए तो आप नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की एंबुलेंस उपलब्ध कराने वाली हेल्पलाइन का नंबर 85770- 51000 और 72379- 99911 पर कॉल करके बिल्कुल मुफ्त में एंबुलेंस पा सकते हैं.

यदि रास्ते में आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो NHAI के हेल्पलाइन नंबर 1033 या 108 पर फोन करें. ये सेवा लगातार 24×7 एक्टिव रहती है. आपका फोन तुरंत NHAI के कॉलसेंटर पर कोई एग्जीक्यूटिव रिसीव करेगा. वो आपकी समस्या का निदान करने की कोशिश करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!