हरियाणा में लोकसभा चुनावों से पहले BJP को बड़ा झटका, हिसार से मौजूदा सांसद ने छोड़ी पार्टी

हिसार | हरियाणा में लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. हिसार लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा बीजेपी सांसद बृजेन्द्र सिंह ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक वजहों से भाजपा छोड़ रहा हूं. इसके तुरंत बाद, उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है.

BJP Mla Brijendra Singh

पिता भी कांग्रेस में वापसी करेंगे

]सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सांसद बृजेन्द्र सिंह के पिता एवं पूर्व में केंद्रीय मंत्री रहे चौधरी बीरेंद्र सिंह की जल्द ही राहुल गांधी से मुलाकात होगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने बताया कि वह एक पब्लिक मीटिंग में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे. कांग्रेस ज्वॉइन करने के अवसर पर बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि कुछ ऐसे राजनीतिक कारण थे, जिसके चलते मुझे ये निर्णय लेना पड़ा.

बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों, अग्निवीर योजना और पहलवानों जैसे कई मुद्दों को लेकर मैं भाजपा में असहज महसूस कर रहा था. हालांकि, मैं इनके लिए लड़ता था और आगे भी लड़ता रहूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे हिसार के संसद सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद करता हूं.

टिकट कटने से लिया फैसला

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए हैं जिसमें बृजेन्द्र सिंह का नाम कटने या फिर उनकी इच्छा के मुताबिक सीट न मिलने की बात सामने आ रही थी. इन हालातों को देखते हुए उन्होंने बीजेपी छोड़ने का निर्णय लिया. वहीं, सूबे के बड़े कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें टिकट का आश्वासन दिया है.

JJP से गठबंधन बड़ी वजह

पिछले साल 2 अक्टूबर को जींद में आयोजित कार्यक्रम में चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा था कि यदि BJP-JJP गठबंधन बरकरार रहता है तो वह बीजेपी को अलविदा कह देंगे. सांसद बेटे बृजेन्द्र सिंह ने भी अपने पिता का समर्थन किया था. ऐसे में ठीक छह महीने बाद दोनों पिता- पुत्र ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!