गुरुग्राम से द्वारका पहुंचने में लगेंगे 20 मिनट, इस दिन से शुरू होगा एक्सप्रेसवे

गुरुग्राम | द्वारका एक्सप्रेसवे जल्द ही चालू होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि गुरुग्राम हिस्से का उद्घाटन 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास से दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने तक 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण 9,000 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है.

Express Way

दिल्ली हिस्से का सिर्फ 10 फीसदी निर्माण बाकी है. अगले 2 से 3 महीने में निर्माण पूरा हो जाएगा. निर्माण पूरा होने से पहले ही द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली क्षेत्र के लिए सुगम हो जाएगा. इसके लिए सुरंग के ऊपरी हिस्से से आवाजाही की व्यवस्था की गई है.

20 मिनट का होगा सफर

मानेसर से दिल्ली के द्वारका 20 मिनट में पहुंचना आसान हो जाएगा. फिलहाल, इसमें 1 घंटे से ज्यादा का समय लगता है. जाम लगने की स्थिति में डेढ़ से 2 घंटे का समय लग जाता है. इतना ही नहीं, दिल्ली के जनकपुरी, प्रीतमपुरा और रोहिणी इलाकों तक भी कम से कम समय में पहुंचा जा सकेग. इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि भारी मात्रा में ईंधन की भी बचत होगी.

पीक ऑवर्स के दौरान यानी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक मानेसर से जनकपुरी पहुंचने में कभी- कभी 2 से ढाई घंटे लग जाते हैं. अब द्वारका एक्सप्रेसवे से 1 घंटे के भीतर आसानी से पहुंच सकते हैं.

दूसरी तरफ लोगों को नहीं होगी परेशानी

मानेसर से आने वाले वाहनों को दिल्ली के द्वारका पहुंचने से पहले दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के जरिए महिपालपुर जाना पड़ता है. वहां शिवमूर्ति के सामने लिंक रोड पार करते ही आप द्वारका चले जाते हैं. एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक दबाव के कारण द्वारका पहुंचने में काफी समय लगता है.

इस तरह सफर होगा आसान

द्वारका एक्सप्रेसवे के खुलने से सफर काफी आसान हो जाएगा. खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास से वाहन सीधे द्वारका एक्सप्रेसवे पर चढ़ जाएंगे. इसके बाद, द्वारका का सफर अधिकतम 20 मिनट में पूरा हो जाएगा. द्वारका से आगे दिल्ली के किसी भी इलाके में जाने वाले लोग भी द्वारका एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!