एक से ज्यादा बैंक खाता रखने वालों के लिए जरूरी खबर, तुरंत बंद करवाए गैर जरूरी खाते

नई दिल्ली । आज के समय में बैंक में खाता होना बेहद जरूरी हो गया है. बैंक में खाता होने से लोगों को कई तरह के फायदे मिलते हैं. आज हम आपको इस खबर में  बैंक खाते से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे. अगर आपके पास भी एक से ज्यादा बैंक खाते हैं और यदि आप उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे, तो आप को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

bank

एक से ज्यादा खाते होने पर उठाने पड़ सकते है यह नुकसान

यदि कोई व्यक्ति एक से ज्यादा खाते रखता है,  तो उसे कई तरह के फाइनेंसियल नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. एक्सपर्ट भी निवेश और आईटीआर के लिए  सिंगल अकाउंट रखने की सलाह देते है. एक से ज्यादा खाता रखने पर आपको उनका मेंटेनेंस चार्ज, क्रेडिट और डेबिट चार्ज, सर्विस चार्ज समेत अन्य कई चार्जेस का भुगतान करना होता है, जिससे आप का खर्च बढ़ता है.

यदि आपका एक ही बैंक अकाउंट है, तो आपको सिर्फ एक ही बैंक अकाउंट के चार्जेस का भुगतान करना पड़ेगा. वही एक से ज्यादा अकाउंट होने पर फ्रॉड होने की संभावना भी बढ़ जाती है. अगर आप अपने खाते से ट्रांजैक्शन नहीं करेंगे, तो वह खाता इन एक्टिव हो जाता है और इसके बाद यह खाता इन ऑपरेटिव में बदल जाता है. कई खातों में तो मिनिमम बैलेंस भी रखना होता है, जो कई बैंको मे 5000 और 10,000 होता है. यदि आप इससे कम बैलेंस रखते हैं, तो आपको पेनल्टी देनी होगी.

इसका सीधा असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है. यदि आपके एक से ज्यादा अकाउंट है और आप उनका इस्तेमाल नहीं करते तो उन्हें तुरंत ही बंद करवा ले. खाते को बंद करवाने के लिए आपको एक डी फॉर्म फिल करना होता है. आपको बैंक की शाखा से अकाउंट क्लोजर फॉर्म मिल जाता है. इसको फिल करने के बाद आप बैंक में जमा करवा दें,आपका खाता बंद हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!