सोना आयात 471 फीसद बढ़कर रिकॉर्ड 160 टन पर पहुंचा, कीमत कम होने से लगातार बढ़ रही मांग

नई दिल्ली ।  मार्च के महीने में सोने का आयात 160 टन तक पहुंच गया है. पिछले वर्ष के मुकाबले में इस बार सोने के आयात में 471 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सोने की कीमतों में (Gold Rate) गिरावट और आयात शुल्क में कटौती ने आभूषण विक्रेताओं और खुदरा ग्राहक का रुझान सोने की ओर बढा दिया है. जनवरी से लेकर मार्च के 3 महीनों में सोने का आयात 321 टन रहा, जो पिछले वर्ष सिर्फ 124 टन था. मार्च में कीमत (Gold Price Today) के आधार पर सोने का आयात पिछले साल के 1।23 अरब डॉलर की अपेक्षा 814 अरब डॉलर तक पहुंच गया.

GOLD SONA

सरकार ने फरवरी के महीने में सोने के आयात पर शुल्क घटाने की घोषणा की थी. सरकार ने ऐलान किया था कि सोने पर आयात शुल्क 12।5 प्रतिशत से घटाकर 10।75 कर दिया जाएगा. तस्करी पर रोक लगाने और घरेलू मांग को बढ़ाने हेतु इस कदम को उठाया गया था. देश का व्यापार घाटा सोने के आयात के बढ़ने से बढ़ सकता है. इसके साथ ही भारतीय रुपए पर भी दबाव दिखाई देगा.

सोने के दामों (Gold Price in Haryana)  में पिछले कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है. मार्च में सोने का घरेलू भाव 1 वर्ष के अपने सबसे निम्न स्तर ₹43,320 प्रति 10 ग्राम था. गुरुवार को 4 जून 2021 सोने के वायदा भाव एम सी एक्स एक्सचेंज पर ₹483 की बढ़ोतरी के साथ 45,418 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके अतिरिक्त वीरवार को 5 अगस्त 2021 के वायदा का सोना ₹391 की वृद्धि के साथ 45,625 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!