रेलवे यात्रियों के लिए Good News, 2 साल के बाद रेलवे ने फिर से शुरू की यह बड़ी सुविधा

नई दिल्ली । कोरोना महामारी की वजह से पिछले लगभग दो साल से बंद पड़ी कई सुविधाएं रेलवे फिर से यात्रियों के लिए शुरू करने जा रहा है. रेलवे द्वारा ये बड़ी सुविधा बहाल होने से निश्चित तौर पर यात्रियों को राहत मिलने वाली है. कोरोना महामारी के चलते रेलवे की अर्थव्यवस्था को भी बड़ा नुक़सान पहुंचा है लेकिन अब हालात सामान्य होने पर रेलवे धीरे-धीरे सभी प्रमुख सुविधाओं को आमजन के लिए बहाल कर रहा है.

TRAIN RAILWAY STATION

रेल यात्रियों को बड़ी राहत

भारतीय रेलवे ने मार्च-2020 से कोविड-19 के चलते यात्रियों को चादर, कंबल और तकिया देने जैसी सुविधाओं को बंद कर दिया था. लेकिन अब रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए तत्काल प्रभाव से इन सेवाओं को फिर से लागू करने की घोषणा कर दी है. यानि आज से यात्रियों को सफर के दौरान कंबल और चादर मिलना शुरू हो जाएगा.

इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को आदेश जारी कर कहा है कि इन वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू की जाएं. फिलहाल कोरोना से परिस्थितियों में सुधार हैं, इसलिए यात्रियों को इन मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रखा जाएं.

यात्री लगातार Bedroll की कर रहे थे डिमांड

कोरोना महामारी से हालात लगातार सामान्य होने पर यात्रियों द्वारा इन वस्तुओं की मांग की जा रही थी क्योंकि अभी लोगों को सफर के लिए अपने साथ घर से कंबल- चादर लेकर चलना पड़ता था, जिससे एक अतिरिक्त लगैज साथ में हों जाता था.

बता दें कि रेलवे की ओर से सभी ट्रेन के एसी कोचों में कंबल, तकिए और चादर की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. गरीब रथ जैसी ट्रेनों में ये वैकल्पिक सुविधा है. फिलहाल कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज हों रही है और हालात सामान्य हो गए हैं जिसके बाद रेलवे ने इस सुविधा को बहाल करने का फैसला लिया है.

हालांकि मार्च-2020 में ये सुविधा बंद करने के बाद रेलवे की ओर से कुछ दिनों तक यात्रियों को डिस्पोजल बेडरॉल किट मुहैया कराएं गए थे, जिसका अतिरिक्त बोझ यात्रियों को भुगतना पड़ता था. लेकिन बाद में इसे भी बंद कर दिया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!